गुजरात के सूरत से एक भयावह घटना की खबर सामने आई है। यहां जन्मदिन की खुशियों के बीच 50 रुपए के विवाद ने दोस्ती को मौत में बदल दिया। जानकारी के अनुसार, एक युवक ने अपने ही दोस्त को चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
मामला पांडेसरा इलाके का
घटना सूरत के पांडेसरा क्षेत्र की है। बुधवार की रात कुछ दोस्त बर्थडे पार्टी मनाने के लिए इकट्ठा हुए थे। पार्टी का माहौल अचानक 50 रुपए के छोटे विवाद में बदल गया। बित्तू सिंह और उसके साथी चंदन ने इस मामूली रकम को लेकर अनिल राजभर और भगत सिंह पर हमला कर दिया।
चाकुओं से किया हमला
विवाद के दौरान गुस्से में आए बित्तू ने अनिल और भगत पर चाकुओं से हमला किया। अनिल के सीने और हाथ पर गंभीर चोटें आईं, जबकि भगत सिंह के पीठ पर भी वार हुआ। अनिल को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस की टीम ने कुछ ही समय में मुख्य आरोपी बित्तू सिंह और उसके साथी चंदन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, मृतक अनिल पांडेसरा जीआईडीसी की एक कंपनी में काम करता था और उसी के दौरान जन्मदिन की पार्टी उसके लिए जानलेवा साबित हुई।
You may also like
एच-1बी वीज़ा की फ़ीस बढ़ने से भारतीय लोगों का कितना फ़ायदा, कितना नुक़सान?
Litton Das ने रचा इतिहास, शाकिब अल हसन को पछाड़ बने बांग्लादेश के टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
पाकिस्तान की नूरजहां की लता मंगेशकर थीं दीवानी, अटारी बॉर्डर पर फूटकर रोई थीं दोनों, भावुक कर देने वाला था वो सीन
होंडा एक्टिवा ई बनाम टीवीएस आई-क्यूब और बजाज चेतक: कौन सा ई-स्कूटर है बेहतर?
कांग्रेस पार्टी अपनी नीतियों के कारण वजूद खो रही : सौरभ बहुगुणा