लाइव हिंदी खबर :- मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के कोश्टी मोहल्ला स्थित सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार की देर रात 5 मंजिला इमारत अचानक गिर गई। इमारत गिरने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, नगर निगम और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया।
प्रशासन के अनुसार इमारत के मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है। रेस्क्यू टीम की मदद से मलवा हटाया जा रहा है और घायलों को नजदीकी अस्पताल भेजा जा रहा है। मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद हैं और बचाव कार्य में मदद कर रहे हैं।
अधिकारियों ने बताया कि इमारत पुरानी और जर्जर हालत में थी। प्राथमिक जांच में माना जा रहा है की कमजोरी ढांचे और लगातार बारिश के कारण इसकी नींव कमजोर हो गई। जिससे हादसा हुआ हालांकि हादसे की सही वजह की पुष्टि नहीं हो पाई है। फिलहाल पूरे क्षेत्र को सुरक्षा की दृष्टि से घेर लिया गया है। सुरक्षा टीमों को भी मौके पर बुला लिया गया, ताकि राहत कार्य में तेजी हो सके।
You may also like
जानिये क्या है मासिक धर्म और` नाक की नथ का कनेक्शन इसे पहनने के हैं कई लाभ जाने महत्व
Praruh Technologies IPO: प्राइस बैंड 60-63 रुपये, इश्यू साइज 23 करोड़ 50 लाख रुपये, 24 सितंबर से सब्सक्रिप्शन विंडो ओपन
मेघनाद का वध करना लक्ष्मण के` लिए नहीं था आसान 14 साल तक दी थी इन 3 चीज़ों की कुर्बानी
हार्ट में ब्लॉकेज होने पर जरूर` दिखते हैं ये लक्षण न करें नजरअंदाज
नागदाः गेसिम केमिकल डिविजन उद्योग में कार्यस्थल पर मजदूर की मौत