लाइव हिंदी खबर :- दिल्ली पुलिस ने स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती से जुड़े मामले में दो महिलाओं सहयोगियों को हिरासत में ले लिया है| पुलिस की जांच टीम ने बताया कि बाबा चैतन्यानंद से पूछताछ के दौरान वह सहयोग नहीं कर पाए थे और अपने कृत्यों पर कोई पछतावा नहीं दिखा रहे थे। पुलिस ने बाबा के मोबाइल फोन से कई अहम सबूत मिले। इनमें एयर होस्टेस के साथ की चैटिंग, तस्वीर और कई युवतियों के साथ मोबाइल डिस्प्ले पिक्चर के स्क्रीनशॉट शामिल है। इन सामग्रियों से बाबा की संदिग्ध गतिविधियों और कथित धोखाधड़ी की तस्वीर साफ होती जा रही है।
सूत्रों के अनुसार पुलिस को शक है कि बाबा ने अपने प्रभाव और झूठे दावों के जरिए महिलाओं को बहकाने और ठगने का काम किया। इसलिए उनके संपर्क में रही, तो महिला सहयोगियों से भी गहन पूछताछ की जा रही है, ताकि पूरे नेटवर्क का धोखाधड़ी के तरीकों का पता लग जा सके। पुलिस जांच का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। यह भी जांच की जा रही है कि बाबा ने किन-किन लोगों से आर्थिक लाभ उठाया और किस तरह के दावे करके प्रभावित किया।
अधिकारियों ने बताया कि मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं और जरूरत पड़ने पर अन्य लोगों से भी पूछताछ की जाएगी। फिलहाल चैतन्यानंद को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जांच एजेंसियों का मानना है कि इस केस से जुड़े सपूत और बयान आने वाले दिनों में बाबा की कथित धोखाधड़ी और शोषण की असलियत को सामने लाएंगे।
You may also like
शंघाई मास्टर्स से हटे कार्लोस अल्कराज, शारीरिक समस्या का दिया हवाला
एकीकृत वितरण केंद्र से बढ़ेगी वाराणसी में डाक वितरण की रफ़्तार: पीएमजी
LPG Price 1 October : महानवमी के दिन महंगा हो गया गैस सिलेंडर, यहां चेक करें नए रेट
Rajasthan Weather Update: जयपुर सहित इन जिलों के लिए जारी हुआ है भारी बारिश का अलर्ट
हल्की बारिश बदल गई झमाझम में... दिल्ली में पहले ही दिन अक्टूबर की बारिश का कोटा पूरा