झारखंड के गिरिडीह जिले में रविवार को मुहर्रम जुलूस की तैयारी के दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आने से कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि यह घटना राज्य की राजधानी रांची से लगभग 200 किलोमीटर दूर घोड़थंभा पुलिस चौकी के अंतर्गत चाकोसिंघा इलाके में सुबह करीब 11:30 बजे हुयी।
गिरिडीह के उपायुक्त (डीसी) रामनिवास यादव ने बताया कि यह घटना तब हुई जब ताजिया का ऊपरी हिस्सा बिजली के तार के संपर्क में आ गया।
उन्होंने कहा, "कुछ लोग ताजिया रख रहे थे तभी यह हाईटेंशन तार के संपर्क में आ गया। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।"
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि घायलों को गिरिडीह के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
You may also like
कोरबा : डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती पर भव्य पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन
कोरबा : डबल इंजन की सरकार में दोगुनी गति से हो रहा विकास कार्य : उपमुख्यमंत्री अरुण साव
धमतरी : ग्रामीण क्षेेत्रों में हाथी के बाद तेंदुए की दस्तक, वन विभाग की टीम निगरानी में जुटी
शरीर नाशवान है, आत्मा शाश्वत है: प्रशम सागर
पीवीयूएनएल के नए सीईओ के रूप में अशोक सेंगल ने ग्रहण किया प्रभार