Next Story
Newszop

राहुल गांधी ने पीएम मोदी की चुप्पी पर साधा निशाना, बोले- बिहार दौरे के दौरान 'वोट चोरी' पर एक शब्द भी नहीं कहा

Send Push

बिहार में मतदाता अधिकार यात्रा के दौरान शुक्रवार को राहुल गांधी ने वोट चोरी पर पीएम मोदी की चुप्पी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने आज बिहार के गयाजी का दौरा करने के दौरान निर्वाचन आयोग का इस्तेमाल करके ‘वोट चोरी’ के आरोपों पर एक शब्द भी नहीं बोला। कांग्रेस की ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ के छठे दिन आज भागलपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर भी पीएम मोदी पर हमला बोला।

राहुल गांधी ने कहा, ‘‘एसआईआर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, बीजेपी और निर्वाचन आयोग द्वारा आपका वोट चुराने का एक प्रयास है। वे आपके मतदान के अधिकार को छीनने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। ‘वोट चोर’ आज गयाजी आए और एसआईआर की बात करने लगे। लेकिन कर्नाटक की महादेवापुरा विधानसभा में जो एक लाख फर्जी वोट निकले, उसके बारे में कुछ नहीं कहा। हरियाणा, महाराष्ट्र के चुनाव के बारे में कुछ नहीं कहा। उन्होंने निर्वाचन आयोग की मदद से वोट चुराने की अपनी सरकार की कोशिश पर एक शब्द भी नहीं बोला। सच्चाई यही है कि आज बीजेपी और चुनाव आयोग मिलकर, आपका वोट चोरी कर रहे हैं।’’

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने आश्चर्य जताया कि मोदी इस मुद्दे पर चुप्पी क्यों साधे हुए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘वोट चोरी भारत के संविधान पर हमला है। संविधान में लिखा है- देश के सभी लोग एक समान हैं। कोई किसी भी जाति या धर्म का हो, संविधान ने एक व्यक्ति को एक वोट दिया है। लेकिन नरेंद्र मोदी और चुनाव आयोग मिलकर, आपसे आपका वोट छीन रहे हैं, संविधान पर आक्रमण कर रहे हैं। ‘इंडिया’ गठबंधन भारतीय जनता पार्टी को बिहार के लोगों का मताधिकार नहीं चुराने देगा।’’

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार द्वारा उठाए जा रहे सभी कदम गरीब विरोधी हैं और इसने युवाओं के लिए रोजगार के सभी विकल्प बंद कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि युवा नौकरी पाने के लिए कई महीने पढ़ाई करते हैं, फिर परीक्षा देते हैं। लेकिन... परीक्षा के दिन पेपरलीक हो जाता है। हालात ऐसे हैं कि युवाओं को इस प्रदेश में रोजगार नहीं मिल सकता। मोदी सरकार नोटबंदी, जीएसटी, अग्निवीर, काले कृषि कानून लेकर आई। ये सरकार गरीबों के खिलाफ काम करती है।

इससे पहले राहुल गांधी ने बिहार में वोटर अधिकार यात्रा में उमड़े जनसैलाब का वीडियो शेयर करते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा था। वीडियो के साथ राहुल गांधी ने मोदी सरकार को चेतावनी देते हुए लिखा कि वोट चोर सरकार देख लो- ये गुस्सा है बेरोज़गारी और महंगाई के खिलाफ। ये आक्रोश है दो दशक की गरीबी और पलायन के विरुद्ध। ये क्रांति है मताधिकार चोरी के खिलाफ। ये जनांदोलन है- जनता जाग गई है और समझ चुकी है, चोरी से बनी सरकार जनता की नहीं होती।

इसे भी पढ़ेंः बिहार में वोटर अधिकार यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, राहुल बोले- ये क्रांति है मताधिकार चोरी के खिलाफ

Loving Newspoint? Download the app now