समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान की रिहाई पर खुशी जाहिर की। उन्होंने समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर आजम खान के खिलाफ दर्ज मुकदमों को खत्म करने की बात कही। अखिलेश यादव ने कहा कि आजम खान को झूठे केस में फंसाया गया था।
अखिलेश यादव ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, "समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान जेल से रिहा हो गए हैं। इसके लिए मैं कोर्ट का धन्यवाद करता हूं। हम समाजवादी लोग विश्वास करते थे कि कोर्ट न्याय करेगा। समाजवादियों के लिए खुशी का समय है कि आज आजम खान रिहा हुए हैं।"
#WATCH | Lucknow, UP: SP chief and MP Akhilesh Yadav says, "...SP leader Azam Khan has been released from jail. I would like to thank the Court for this. We, the Samajwadis, believed that the Court would do justice. We hope that in the time to come, no false cases will be filed… pic.twitter.com/CVAUi7hXlR
— ANI (@ANI) September 23, 2025
उन्होंने कहा, "आजम समाजवादी पार्टी के साथ हैं, और भाजपा के खिलाफ लड़ाई में उनकी भूमिका काफी अहम रही है। हमें उम्मीद है कि आगे भाजपा कोई झूठा केस नहीं दर्ज करेगी और अन्याय नहीं करेगी।"
अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा, "जिस तरह से मुख्यमंत्री ने खुद पर और डिप्टी सीएम के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस लिए हैं, उसी तरह सपा सरकार बनने पर आजम खान के खिलाफ सभी फर्जी केस को वापस लेने का काम किया जाएगा। आजम खान को झूठे केस में फंसाया गया था। आज उनकी रिहाई हुई है, यह हम सभी के लिए खुशी का दिन है।"
इसे भी पढ़ें: आजम खान 23 महीने बाद सीतापुर जेल से रिहा, धारा 144 और भारी पुलिस फोर्स की तैनाती के बीच जेल से निकले बाहर
#WATCH | Lucknow, UP: On speculations of SP leader Azam Khan joining BSP, SP chief and MP Akhilesh Yadav says, "Azam Khan and Samajwadis have played a major role in facing BJP for a long time now...We hope that in the time to come, all his cases will be finished. The manner in… pic.twitter.com/jvkbsuDiQH
— ANI (@ANI) September 23, 2025
इससे पहले 23 महीने के बाद आजम खान मंगलवार को सीतापुर जेल से रिहा हो गए। इस दौरान जिला प्रशासन ने जेल के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए।
आजम खान की रिहाई मंगलवार सुबह होनी थी, लेकिन बेल बॉन्ड में उनके पते में गलती पाए जाने के कारण रिहाई की प्रक्रिया रुक गई। इसके बाद मंगलवार दोपहर को आजम खान की रिहाई की प्रक्रिया पूरी हुई और वह कड़ी सुरक्षा के बीच गाड़ी में सवार होकर जेल परिसर से बाहर निकले।
आजम खान को 72 मामलों में जमानत मिल चुकी है, जिसमें हाल ही में क्वालिटी बार लैंड ग्रैब केस भी शामिल है। आजम खान अक्टूबर 2023 से सीतापुर जेल में बंद थे।
ये भी पढ़ें : आजम खान को इलाहाबाद हाईकोर्ट से राहत, क्वालिटी बार कब्जा मामले में मिली जमानतये भी पढ़ें: आजम खान और उनके बेटे को 'सुप्रीम' राहत, मशीन चोरी के मामले में मिली जमानत, HC के फैसले को दी थी चुनौती
You may also like
Vastu Tips- घर में धन आगमन के रास्ते खोलते हैं गूगल धूप से किए गए ये उपाय, जानिए इनके बारे में
नवरात्र में सीएम ने महिलाओं को दी बड़ी सौगात, पूरा किया अपना एक और वादा, 51 महतारी सदनों का लोकार्पण
Health Tips- क्या आप दुबले पतले शरीर से परेशान, वजन बढ़ाने के लिए ऐसे करें खजूर का सेवन
चंद घंटे की बारिश में डूबा कोलकाता तो मुख्यमंत्री ममता ने डीवीसी को ठहराया जिम्मेदार
काशीपुर में जुलूस विवाद: पुलिस ने अतिक्रमण पर चलाया बुलडोजर