गर्लफ्रेंड ने अचानक ही लड़के को थप्पड़.जड़ दिया
बॉयफ्रेंड तिलमिला उठा और पूछा- मैंने क्या गलती की?
गर्लफ्रेंड- तुम कोई गलती करो, उसके लिए मैं इंतजार थोड़े ही करती रहूंगी….😆🤣🤣🤣🤣😝😝😝
*********************************************************************************************
मां- बेटा क्या कर रहे हो?
हरीश- पढ़ रहा हूं मां
मां- शाबाश क्या पढ़ रहे हो?
हरीश-आपकी होने वाली बहु के मैसेज
मां बेहोश…….😆🤣🤣🤣🤣😝😝😝
*********************************************************************************************
खाने में बाल आने के बाद सोनू अपनी सुंदर बीवी से रोमांटिक अंदाज में बोला-
जानू जुल्फों को संभाल लिया करो,
बीवी शर्माते हुए बोली- आप भी न बड़े वो हो
सोनू- ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है,
अगली बार खाने में बाल मिला,
तो मां कसम, साली जी को ले आऊंगा…….😆🤣🤣🤣🤣😝😝😝
*********************************************************************************************
बॉस के चुटकुले पर पूरी टीम हंसने लगी, लेकिन पप्पू नहीं हंसा
बॉस- तुम्हें मेरा चुटकुला समझ में नहीं आया क्या?
पप्पू- सर, मेरा दूसरी कंपनी में सेलेक्शन हो गया है……😆🤣🤣🤣🤣😝😝😝
*********************************************************************************************
पिता (बेटे पर गुस्सा करते हुए)- एक काम ढंग से नहीं होता तुझसे
तुझे पुदीना लाने के लिए कहा था और
तू ये धनिया ले आया, पहचान ही नहीं पाता
तुझ जैसे बेवकूफ को तो घर से निकाल देना चाहिए
बेटा- फिर तो पापा चलो इकट्ठे ही चलते हैं
पिता- क्यों?
बेटा- क्योंकि मम्मी कह रही थी कि ये मेथी है…….😆🤣🤣🤣🤣😝😝😝
*********************************************************************************************
डॉक्टर मरीज से- अगर तुम मेरी दवा से
ठीक हो गए तो मुझे क्या इनाम दोगे?
मरीज- साहब मैं तो बहुत गरीब आदमी हूं कब्र खोदता हूं
आपकी फ्री में खोद दूंग…….😆🤣🤣🤣🤣😝😝😝
*********************************************************************************************
एक लड़की बस स्टैंड पर खड़ी थी
एक लड़का बोला- चांद तो रात में निकलता है,
आज दिन में कैसे निकल आया?
ये सुनते ही तपाक से लड़की बोली-
अरे उल्लू तो रात को बोलता था,
आज दिन में कैसे बोल रहा है…….😆🤣🤣🤣🤣😝😝😝
You may also like
पीएम माेदी 30 मई काे आ रहे कानपुर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने सभा स्थल का लिया जायजा
मुंबईः फार्म हाउस पर छापेमारी, 5.5 किग्रा ड्रग्स सहित १२ करोड़ का कच्चा माल बरामद
मप्र के रतलाम में बिहार एसटीएफ की गाड़ी पलटी, दो जवानों की मौत और चार घायल
इतिहास के पन्नों में 29 मईः दुनिया भर के पर्वतारोहियों का सबसे बड़ा दिन
इंटरनेशनल फिल्म इंस्टीट्यूट में यूपी के युवाओं को मिलेगी वरीयता, एक्टिंग और स्क्रिप्ट राइटिंग समेत कई विषयों में मिलेगा प्रशिक्षण