नवंबर शुरू होते ही ऑटोमोबाइल कंपनियों की अक्टूबर 2025 की सेल्स रिपोर्ट आना शुरू हो गई है। ये रिपोर्ट इस भी जरूरी हो जाती हैं क्योंकि अक्टूबर में दिवाली और धनतेरस जैसे त्योहार थे। ऑटोमोबाइ इंडस्ट्री में यह सबसे ज्यादा बिक्री वाला समय माना जाता है। अक्टूबर 2025 के लिए मारुति सुजकी की भी सेल्स रिपोर्ट आ गई है, जिससे पता चलता है कि कंपनी ने अक्टूबर महीने में अपनी अब तक की सबसे ज्यादा मासिक बिक्री दर्ज करके एक नया रिकॉर्ड बनाया है। आइए आपको इसके बारे में बताते हैं।
मारुति सुजुकी ने अक्टूबर में बेची इतनी गाड़ियामारुति सुजुकी ने अक्टूबर महीने में 2,20,894 यूनिट्स की कुल बिक्री दर्ज की है, जो कि एक नया मंथली रिकॉर्ड है। इसमें 1,80,675 यूनिट्स घरेलू बाजार मतलब कि देश के अंदर बेची गईं हैं। यह कंपनी का अब तक का देश में सबसे अच्छा प्रदर्शन है। इसके अलावा 8,915 यूनिट्स अन्य OEMs यानी कि अन्य कंपनियों को सप्लाई की गईं और 31,304 यूनिट्स का अन्य देशों में निर्यात किया गया।
बिक्री में छोटे और कॉम्पैक्ट कारों का दबदबामारुति सुजुकी की सफलता का मुख्य कारण हमेशा की तरह उसकी कॉम्पैक्ट और छोटी कारें रही, जिन्हें GST घटने का अच्छा फायदा मिला और उनकी कीमत में भारी कमी आई। सस्ती होने की वजह से लोगों ने इनमें काफी दिलचस्पी दिखाई और इनकी खूब बिक्री भी हुई। कंपनी की कॉम्पैक्ट सेगमेंट की पॉपुलर गाड़ियों जैसे कि स्विफ्ट, वैगन आर, बलेनो और डिजायर ने मिलकर बिक्री में 76,143 यूनिट्स का योगदान दिया। वहीं, छोटी कारें जैसे कि ऑल्टो और एस-प्रेसो ने मिलकर 9,067 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की।
SUV का बढ़ता मार्केट SUV सेगमेंट में भी मारुति की पकड़ लगातार मजबूत हो रही है। एसयूवी सेगमेंट में कंपनी की ब्रेजा, फ्रॉन्क्स, ग्रैंड विटारा, अर्टिगा, इनविक्टो, जिम्नी, एक्सएल 6 और विक्टोरिस जैसी गाड़ियां काफी पॉपुलर हैं और इन मॉडल्स ने मिलकर 77,571 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की। सब-फोर-मीटर कैटेगरी में ब्रेजा लगातार टॉप सेलर बनी हुई है। वहीं, हाल ही में लॉन्च हुई विक्टोरिस को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। ईको वैन ने भी अक्टूबर में 13,537 यूनिट्स की शानदार बिक्री दर्ज की। वहीं, लाइट कॉमर्शियल वीकल (LCV) में सुपर कैरी की 4,357 यूनिट्स की बिक्री हुई।
निर्यात में भी रिकॉर्डकंपनी ने गाड़ियों के निर्यात ने भी अच्छा प्रदर्शन करना जारी रखा है। अक्टूबर में यह 31,304 यूनिट्स तक पहुंच गया। कंपनी जिम्नी और फ्रॉन्क्स जैसे मॉडल्स को लैटिन अमेरिका, अफ्रीका और मिडिल ईस्ट में एक्सपोर्ट कर रही है।
मारुति सुजुकी ने अक्टूबर में बेची इतनी गाड़ियामारुति सुजुकी ने अक्टूबर महीने में 2,20,894 यूनिट्स की कुल बिक्री दर्ज की है, जो कि एक नया मंथली रिकॉर्ड है। इसमें 1,80,675 यूनिट्स घरेलू बाजार मतलब कि देश के अंदर बेची गईं हैं। यह कंपनी का अब तक का देश में सबसे अच्छा प्रदर्शन है। इसके अलावा 8,915 यूनिट्स अन्य OEMs यानी कि अन्य कंपनियों को सप्लाई की गईं और 31,304 यूनिट्स का अन्य देशों में निर्यात किया गया।
बिक्री में छोटे और कॉम्पैक्ट कारों का दबदबामारुति सुजुकी की सफलता का मुख्य कारण हमेशा की तरह उसकी कॉम्पैक्ट और छोटी कारें रही, जिन्हें GST घटने का अच्छा फायदा मिला और उनकी कीमत में भारी कमी आई। सस्ती होने की वजह से लोगों ने इनमें काफी दिलचस्पी दिखाई और इनकी खूब बिक्री भी हुई। कंपनी की कॉम्पैक्ट सेगमेंट की पॉपुलर गाड़ियों जैसे कि स्विफ्ट, वैगन आर, बलेनो और डिजायर ने मिलकर बिक्री में 76,143 यूनिट्स का योगदान दिया। वहीं, छोटी कारें जैसे कि ऑल्टो और एस-प्रेसो ने मिलकर 9,067 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की।
SUV का बढ़ता मार्केट SUV सेगमेंट में भी मारुति की पकड़ लगातार मजबूत हो रही है। एसयूवी सेगमेंट में कंपनी की ब्रेजा, फ्रॉन्क्स, ग्रैंड विटारा, अर्टिगा, इनविक्टो, जिम्नी, एक्सएल 6 और विक्टोरिस जैसी गाड़ियां काफी पॉपुलर हैं और इन मॉडल्स ने मिलकर 77,571 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की। सब-फोर-मीटर कैटेगरी में ब्रेजा लगातार टॉप सेलर बनी हुई है। वहीं, हाल ही में लॉन्च हुई विक्टोरिस को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। ईको वैन ने भी अक्टूबर में 13,537 यूनिट्स की शानदार बिक्री दर्ज की। वहीं, लाइट कॉमर्शियल वीकल (LCV) में सुपर कैरी की 4,357 यूनिट्स की बिक्री हुई।
निर्यात में भी रिकॉर्डकंपनी ने गाड़ियों के निर्यात ने भी अच्छा प्रदर्शन करना जारी रखा है। अक्टूबर में यह 31,304 यूनिट्स तक पहुंच गया। कंपनी जिम्नी और फ्रॉन्क्स जैसे मॉडल्स को लैटिन अमेरिका, अफ्रीका और मिडिल ईस्ट में एक्सपोर्ट कर रही है।
You may also like

IND W vs SA W Final: बल्ले के बाद गेंद से भी शेफाली ही 'तारणहार', बल्लेबाजों को फंसाया जाल में

महिला वर्ल्ड कप फ़ाइनल: बल्ले के बाद शेफाली का गेंद से कमाल, दक्षिण अफ्रीका के चार विकेट गिरे

सरकार ने बिहार को केवल गरीबी, बेरोजगारी और पलायन का दिया दर्द : अखिलेश यादव

राजस्थान में पुलिस सेवा के 180 अधिकारियों के तबादले

पुलिस कमिश्नरेट में तैनात कांस्टेबल जतन सिंह ने की मिसाल पेश




