नई दिल्ली: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान ने लड़ाई में तुर्की में बने ड्रोन का इस्तेमाल किया था। लेकिन भारतीय सेना ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया और इन ड्रोन को मार गिराया था। भारतीय सेना ने भी इस संघर्ष में ड्रोन का इस्तेमाल किया। इन ड्रोन की मदद से भारत ने पाकिस्तान को बड़ा नुकसान पहुंचाया। भारत में कई कंपनियां ड्रोन बनाती हैं। इस संघर्ष में भारत की जीत के बाद ड्रोन बनाने वाली भारतीय कंपनियों के शेयर फर्राटे भरने लगे हैं। आज शुक्रवार को दो प्रमुख कंपनियों के शेयर में अपर सर्किट लग गया।जेन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (ZEN Technologies Ltd) और पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (Paras Defence and Space Technologies Ltd) ऐसी दो प्रमुख कंपनियां हैं जो न केवल ड्रोन बनाती हैं, बल्कि इससे जुड़ी सर्विस भी देती हैं। शुक्रवार को जेन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा। वहीं पारस का शेयर भी 20 फीसदी के अपर सर्किट के नजदीक पहुंच गया। किसमें आई कितनी तेजी?जेन टेक्नोलॉजीज के शेयर में शुक्रवार को 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा। इस तेजी के साथ यह शेयर 1794.75 रुपये पर बंद हुआ। इस शेयर में पिछले कई दिनों से तेजी आ रही है। इस हफ्ते सोमवार से लेकर शुक्रवार तक यह शेयर 21 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है। एक साल में भी इस शेयर ने निवेशकों को करीब 90 फीसदी रिटर्न दिया है।वहीं पारस डिफेंस के शेयर में भी शुक्रवार को जबरदस्त तेजी आई। यह भी 20 फीसदी के अपर सर्किट के नजदीक पहुंच गया। इसमें 18.90% की तेजी के साथ 1800.10 रुपये पर बंद हुआ। इसमें भी पिछले कई दिनों से तेजी बनी हुई है। इस हफ्ते यह शेयर 28 फीसदी चढ़ गया है। वहीं पिछले एक महीने में इसमें करीब 74 फीसदी और एक साल में 150 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है। शेयर में गिरावट के बावजूद उछले शेयरइन कंपनियों के शेयर में अपर सर्किट ऐसे समय लगा जब शुक्रवार को शेयर मार्केट में गिरावट रही। शुक्रवार को सेंसेक्स 200.15 अंक और निफ्टी 42.30 अंक की कमजोरी के साथ 25,019.80 पर बंद हुआ। सेक्टोरल आधार पर ऑटो, पीएसयू बैंक, एफएमसीजी, रियल्टी, मीडिया, एनर्जी और प्राइवेट बैंक हरे निशान में बंद हुए। आईटी, फाइनेंशियल सर्विसेज, फार्मा और मेटल लाल निशान में बंद हुए।
You may also like
Love Rashifal 17 May : साध्य-शुभ योग में आज कैसा रहेगा मेष से मीन तक सभी राशियों का प्रेम जीवन? जानें विस्तार से
धड़कनों को समझें और जान की चुनौतियों को दें मात
नीरज चोपड़ा ने पहली बार किया ये कारनामा, लेकिन दूसरे स्थान पर रहे
प्राथमिक विद्यालय के बच्चों की आहार आदतों पर बीएचयू में शोध अध्ययन
दुनिया के खत्म होने पर नई रिसर्च : पेड़ राख बन जाएंगे, अगले इतने सालों में पृथ्वी से खत्म होगा ऑक्सीजन