अगली ख़बर
Newszop

टेक्नोलाॅजी के नए 'चेंजमेकर', IIIT-दिल्ली में 780 को मिली डिग्री, BTech-MTech स्टूडेंट्स को गोल्ड मेडल

Send Push
IIIT Delhi 14th Convocation : इंद्रप्रस्थ इंस्टिट्यूट ऑफ इन्फाॅर्मेशन टेक्नोलाॅजी (IIIT) दिल्ली ने 14वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया। इस समारोह में अंडरग्रेजुएट (UG), पोस्टग्रेजुएट (PG) और डॉक्टोरल (PhD) प्रोग्राम्स के 780 छात्रों को उनकी डिग्रियां दी गईं। इस दौरान सभी छात्रों को भविष्य के लिए प्रेरित किया गया। वहीं, मेधावी छात्रों को गोल्ड मेडल से भी सम्मानित किया गया।

इन कोर्स के स्डूडेंट्स को दी गई डिग्री दीक्षांत समारोह में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन, कंप्यूटर साइंस एंड एप्लाइड मैथमेटिक्स, कंप्यूटर साइंस एंड डिजाइन, कंप्यूटर साइंस एंड सोशल साइंस, कंप्यूटर साइंस एंड बायोटेक्नोलाॅजी आदि सब्जेक्ट्स और स्ट्रीम मेंकुल 780 छात्रों को डिग्रियां दी गईं। इनमें बैचलर इन टेक्नोलाॅजी (BTech) के 517 स्टूडेंट्स, MTech के 226 (तीन MTech डुअल-डिग्री कैंडिडेट्स) और 34 PhD कैंडिडेट्स को डिग्री दी गई।

BTech-MTech स्टूडेंट्स को गोल्ड मेडलकार्यक्रम के दौरान मेधावी छात्रों के अवाॅर्ड्स दिए गए। BTech के छात्र अर्णव अग्रवाल और नलीश जैन को चांसलर गोल्ड मेडल दिया गया। वहीं अच्छे एकेडमिक प्रदर्शन के लिए MTech के छात्र पुनीत कुमार को भी गोल्ड मेडल प्रदान किया गया। इसके अलावा अन्य स्टूडेंट्स को अवाॅर्ड्स दिए गए हैं जिनमें पीएचडी थीसिस आदि और रिसर्च करने वाले शामिल रहे।

image ‘टेक्नोलाॅजी-इंजीनियरिंग को नया रूप देंगे छात्र’IITD के चांसलर विनय कुमार सक्सेना ने छात्रों को बधाई दी। शिक्षकों, माता-पिता, मेंटर्स की तारीफ की। कहा कि उन्होंने स्टूडेंट्स की यात्रा में साथ दिया। मुख्य अतिथि डॉ. आनंद देशपांडे (फाउंडर और चेयरमैन, परसिस्टेंट सिस्टम्स) ने कहा कि IIIT दिल्ली केछात्र टेक्नोलाॅजी और इंजीनियरिंग को नया रूप देंगे। ये ग्रेजुएट 'स्वावलंबी और विकसित भारत' को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

image ...चुनौतियों को अवसर के रूप में देखेंइंस्टिट्यूट के डायरेक्टर प्रोफेसर रंजन बोस ने कहा कि छात्र चुनौतियों को अवसर के रूप में देखें। उनके अनुभव भविष्य की चुनौतियों से निपटने में मदद करेंगे। प्रोफेसर राजेश श्रीवास्तव, बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष (Chairman of the Board of Governors) ने कहा कि ग्रेजुएट छात्रों के पास न केवल ज्ञान है बल्कि टेक्नोलाॅजी को और प्रभावशाली बनाने की जिम्मेदारी भी है।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें