Rajasthan VDO Answer Key 2025 Update: राजस्थान वीडीओ परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को इसकी उत्तर कुंजी जारी होने का इंतजार है। उनके लिए अपडेट आई है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) जल्द ही अपनी ऑफिशियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर ग्राम विकास अधिकारी एग्जाम की ऑफिशियल आंसर-की जारी करेगा। जिसे इस परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थी अपनी शिफ्ट के मुताबिक चेक कर सकेंगे। उत्तर कुंजी के जरिए आप अपना संभावित स्कोर भी कैलकुलेट कर सकेंगे।
20 नवंबर से पहले आंसर-की
राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी के पदों पर निकली भर्ती में 5.12 लाख कैंडिडेट्स ने आवेदन किया था। जिसमें से करीब 81 प्रतिशत अभ्यर्थी 2 नवंबर को आयोजित हुई परीक्षा में उपस्थित हुए। ज्यादातर युवाओं ने एग्जाम का लेवल मीडियम बताया। वहीं परीक्षा में दिए प्रश्नों के उत्तरों का मिलान करना भी जरूरी है, जिससे आपको मालूम होता है कि आपने कौन सा सवाल सही किया है और कौन सा गलत। इसके अलावा आपको जिस प्रश्न के जवाब पर डाउट होता है, उसपर आप ऑब्जेक्शन भी कर सकेंगे। भर्ती बोर्ड इसका शेड्यूल जारी करेगा।
राजस्थान वीडीओ आंसर-की देखने के स्टेप्स
उत्तर जारी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी होने के बाद अभ्यर्थी नीचे बताए स्टेप बाय स्टेप तरीके से इसे डाउनलोड कर सकंगे।
अपने मार्क्स कैसे कैलकुलेट करें?
प्रोविजनल उत्तर कुंजी की मदद से उम्मीदवार वीडीओ रिजल्ट आने से पहले ही अपना संभावित स्कोर चेक कर सकते हैं। इसके लिए अपनी ऑफिशियल आंसर-की चेक करने के दौरान आपने जितने प्रश्न सही किए हैं, उनकी संख्या अलग नोट कर लें। अब जो प्रश्न गलत हुए हैं, वो भी नोट करें। सही प्रश्न कों प्राप्त हुए अंक में परिवर्तित करें और गलत प्रश्नों को निगेटिव मार्किंग 1/3rd के मुताबिक अपने स्कोर से घटा लें। आपका वीडीओ स्कोर आ जाएगा।
ये केवल संभावित स्कोर होगा। आपका असल ग्राम विकास अधिकार परिणाम बोर्ड द्वारा कटऑफ अंकों के साथ जारी होगा। अन्य अपडेट के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।
20 नवंबर से पहले आंसर-की
वीडीओ एग्जाम की प्राथमिक key का 20 नवंबर से पहले का निकालने का प्रयास है। अब कितने ऑब्जेक्शन आएंगे उस ही पर वीडीओ रिजल्ट की डेट निर्भर रहेगी। https://t.co/Wgv0GsEbU7
— Alok Raj (@alokrajRSSB) November 5, 2025
राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी के पदों पर निकली भर्ती में 5.12 लाख कैंडिडेट्स ने आवेदन किया था। जिसमें से करीब 81 प्रतिशत अभ्यर्थी 2 नवंबर को आयोजित हुई परीक्षा में उपस्थित हुए। ज्यादातर युवाओं ने एग्जाम का लेवल मीडियम बताया। वहीं परीक्षा में दिए प्रश्नों के उत्तरों का मिलान करना भी जरूरी है, जिससे आपको मालूम होता है कि आपने कौन सा सवाल सही किया है और कौन सा गलत। इसके अलावा आपको जिस प्रश्न के जवाब पर डाउट होता है, उसपर आप ऑब्जेक्शन भी कर सकेंगे। भर्ती बोर्ड इसका शेड्यूल जारी करेगा।
राजस्थान वीडीओ आंसर-की देखने के स्टेप्स
उत्तर जारी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी होने के बाद अभ्यर्थी नीचे बताए स्टेप बाय स्टेप तरीके से इसे डाउनलोड कर सकंगे।
- सबसे पहले राजस्थान स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड (RSSB) की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- यहां News Section में आपको VDO Answer Key 2025 का लिंक मिलेगा।
- आपकी परीक्षा का जो सेट था, उसके मुताबिक उत्तर कुंजी की पीडीएफ डाउनलोड करें।
- अब अपने प्रश्न पत्र से उत्तरों का मिलान करें।
अपने मार्क्स कैसे कैलकुलेट करें?
प्रोविजनल उत्तर कुंजी की मदद से उम्मीदवार वीडीओ रिजल्ट आने से पहले ही अपना संभावित स्कोर चेक कर सकते हैं। इसके लिए अपनी ऑफिशियल आंसर-की चेक करने के दौरान आपने जितने प्रश्न सही किए हैं, उनकी संख्या अलग नोट कर लें। अब जो प्रश्न गलत हुए हैं, वो भी नोट करें। सही प्रश्न कों प्राप्त हुए अंक में परिवर्तित करें और गलत प्रश्नों को निगेटिव मार्किंग 1/3rd के मुताबिक अपने स्कोर से घटा लें। आपका वीडीओ स्कोर आ जाएगा।
ये केवल संभावित स्कोर होगा। आपका असल ग्राम विकास अधिकार परिणाम बोर्ड द्वारा कटऑफ अंकों के साथ जारी होगा। अन्य अपडेट के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।
You may also like

Jokes: संता पब्लिक टॉइलट में बैठा था, अचानक से बगल वाले टॉइलट से आवाज आई – क्या हाल है? पढ़ें आगे

सैनिक स्कूल में छात्र की मिली थी लाश, मिस अरुणाचल बहन ने सीनियर्स पर लगाए भाई को टॉर्चर करने के आरोप, 8 अरेस्ट

Ramayan Katha : रावण के आते ही माता सीता क्यों उठा लेती थीं घास का तिनका, जानें क्या है इस तिनके का रहस्य

कार में लगा होता है कौन सा AC, गर्मी में करता है ठंढा, सर्दी में देता है गरमाहट

राहुल और सिराज हुए फेल, दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट में साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ इंडिया-ए की हालत खराब




