जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई- मेन) 2025 के पेपर 1 (बीई- बीटेक) के नतीजों में इस बार राजस्थान ने साउथ के तेलंगाना और आंध्र प्रदेश को बहुत पीछे कर दिया है। 2025 में जिन 24 छात्रों को परफेक्ट 100 एनटीए स्कोर मिला है, उसमें से सबसे ज्यादा 7 राजस्थान के हैं। वैसे पिछले साल के मुकाबले 2025 में टॉपर्स की संख्या आधे से भी कम हो गई है। 2024 में 56 छात्रों को परफेक्ट स्कोर मिला था, जो इस बार काफी घट गया है।जेईई मेन में अभी तक साउथ के तेलंगाना, आंध्र प्रदेश जैसे शहरों के छात्र बड़ी संख्या में टॉप स्कोर पाते थे, वैसे हाई स्कोर पाने वालों में अभी भी साउथ के छात्रों की संख्या अच्छी- खासी है लेकिन परफेक्ट 100 स्कोर पाने वालों की संख्या काफी घट गई है। 2024 और 2025 के नतीजों में क्या रहा है बड़ा अंतर: 2025 के नतीजों की तुलना 2024 से करें तो सबसे बड़ा पहला अंतर तो यह है कि टॉपर्स की संख्या आधे से भी कम हो गई है। वहीं कई सालों के बाद राजस्थान ने साउथ को पछाड़ा है। राजस्थान के 7 कैंडिडेट्स को परफेक्ट स्कोर मिला है। जबकि 2024 में तेलंगाना के 15, आंध्र प्रदेश के 7 और कर्नाटक से 3 छात्रों ने 100 एनटीए स्कोर हासिल किया था। लेकिन 2025 में तेलंगाना के 3, आंध्र प्रदेश व कर्नाटक से केवल 1-1 एक कैंडिडेट यह उपलब्धि हासिल कर पाया है।दिल्ली के टॉपर्स की संख्या भी 6 से गिरकर 2 पर आ गई है। राजस्थान का कोटा शहर कोचिंग फैक्ट्री के रूप में मशहूर है और अभी कोटा के कोचिंग सेंटरों की ओर से यह दावे आने लगेंगे कि उनके किन- किन कैंडिडेट्स को जेईई में बड़ी सफलता मिली है। टॉपर्स की संख्या में 50 फीसदी से ज्यादा कमी यह दिखाती है कि इस बार क्वेश्चन पेपर पहले की तुलना में कठिन थे, जिसका असर जेईई एडवांस्ड की कटऑफ पर भी देखने को मिला है।इस बार 14.75 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स ने जेईई एग्जाम दिया लेकिन परफेक्ट स्कोर और जेईई एडवांस्ड के लिए क्वालीफाई करने वालों की संख्या कम हुई है। वहीं पहले माना जा रहा था कि इस बार सबसे ज्यादा कैंडिडेट मैदान में हैं तो जेईई एडवांस्ड की कटऑफ भी हाई रहेगी लेकिन ऐसा नही हुआ है। JEE एडवांस्ड:जेईई मेन 2025 में बीई- बीटेक पेपर में 250236 छात्रों को जेईई एडवांस्ड देने का मौका मिलेगा, जबकि 2024 में यह संख्या 250284 थी। जेईई एडवांस्ड के लिए 23 अप्रैल से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होगा और 2 मई तक आवेदन किया जा सकेगा, पांच मई तक फीस सब्मिट की जा सकेगी। जेईई एडवांस्ड की परीक्षा 18 मई को होनी है, जो 23 आईआईटी में एडमिशन के लिए होने वाली वन-स्टॉप परीक्षा होती है। 18 मई को पहला पेपर सुबह 9-12 बजे तक होगा और दूसरा पेपर 2.30-5.30 बजे तक होगा। NTA के लिए चुनौती:नैशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के लिए जेईई 2025 का एग्जाम एक बहुत बड़ी चुनौती से कम नहीं था। रिकॉर्ड संख्या में छात्रों की भागीदारी रही। उसके बाद जनवरी के पहले सेशन में 6 सवाल ड्रॉप हुए तो प्रेशर और बढ़ गया। उसके बाद एनटीए अधिकारियो की कई दौर की बैठकें होती रही। फिर अप्रैल की परीक्षा हुई और 9 अप्रैल को परीक्षा समाप्त होने के बाद 18 अप्रैल की रात को रिजल्ट आया. उससे पहले प्रोविजनल आंसर की पर सवाल उठे और कई सवालों को गलत बताया गया।एनटीए ने हाई लेवल विशेषज्ञ कमिटी बनाई, जिसने एक सवाल गलत पाया। छात्रों के सभी चैलेंज को देखने के बाद फैसले लिए गए। कुछ सवालों की आंसर की बदली गई। देश- विदेश के 300 शहरों में 531 यूनीक एग्जामिनेशन सेंटर पर परीक्षा हुई। एनटीए के एक सीनियर अधिकारी का कहना है कि एनटीए ने एग्जाम सेंटरों पर live viewing का इंतजाम किया था। साइबर एक्सपर्ट्स की सेवाएं ली गई।आधुनिक 5जी जैमर लगाए गए। साथ ही AI-based Video Analytics and Virtual से निगरानी की गई। पहले सेशन के मुकाबले दूसरे सेशन में गलतियां कम हुई हैं और एनटीए का कहना है कि हर लेवल पर निगरानी की जा रही है और हर कमी को दूर करने की पूरी- पूरी कोशिश हो रही है। अब एनटीए के सामने मेडिकल एग्जाम नीट और यूनिवर्सिटी एग्जाम सीयूईटी- यूजी का बड़ा चैलेंज है।
You may also like
बंगाल से आधी रात आती थी सुंदर लड़कियां, फिर होटल में होता था ऐसा कांड, जानकर होश उड़ जाएंगे! ⑅
लड़की को ऑटो में उठाकर ले गया ड्राइवर, संबंध बनाकर प्राइवेट पार्ट में भर दिया ब्लेड और पत्थर! ⑅
बदलापुर में दोस्त की हत्या: दुष्कर्म का खुलासा
डोसा खाने पहुंची महिला को चिपके मिले 8 कॉकरोच, मुंह में डालते ही…, ⑅
महिला ने पति की गंदी आदतों के चलते उसे पुलिस के हवाले किया