अगली ख़बर
Newszop

किसने खोदा एमपी के सीएम मोहन यादव का बिहार में हेलीपैड? पटना और मधेपुरा के डीएम ने घटना से ही कर दिया इंकार

Send Push
पटना: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी नेता मोहन यादव ने मंगलवार को आरोप लगाया कि बिहार में उनकी एक चुनावी सभा से पहले विपक्षी दलों के लोगों ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की जीत के डर से उनके हेलीपैड और सपंर्क सड़क को खोद दिया। हालांकि, पटना और मधेपुरा जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों ने इस दावे को पूरी तरह खारिज किया है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ये दावा अपनी एक जनसभा के संबोधन के दौरान किया और उसी का एक वीडियो सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर साझा किया। हालांकि, उन्होंने ये स्पष्ट नहीं किया कि यह घटना किस स्थान पर हुई थी।


सीएम मोहन यादव का हेलीपैड किसने खोदा?मधेपुरा की सभा में मोहन यादव ने कहा, 'जब मैं यहां आया तो मुझे बताया गया कि राजग की जीत से भयभीत हमारे विपक्षी दल के लोगों ने हेलीपैड और सड़क खोद दी थी। लेकिन मैंने इसकी परवाह नहीं की और बिना अपनी सुरक्षा की चिंता किए कार्यक्रम स्थल तक पहुंचा। मंगलवार को मुख्यमंत्री ने पटना में रोड शो किया और शहर के बाहरी इलाके मनेर में जनसभा को संबोधित किया। इसके बाद उन्होंने मधेपुरा जिले में भी एक चुनावी बैठक की। हालांकि, दोनों जिलों के अधिकारियों ने इस तरह की किसी घटना की पुष्टि से इनकार किया है।



पटना और मधेपुरा के डीएम ने घटना से किया इंकारपटना के जिलाधिकारी त्यागराजन एसएम ने कहा, 'हमें ऐसी किसी घटना की कोई जानकारी नहीं है। संबंधित क्षेत्रों के अधिकारियों ने भी इस तरह की कोई सूचना नहीं दी है।' इसी तरह, पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कार्तिकेय शर्मा ने कहा, 'मेरे संज्ञान में ऐसी कोई घटना नहीं आई है।' मधेपुरा के जिलाधिकारी तरनजोत सिंह ने भी स्पष्ट किया, 'सोमवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव की जनसभा के दौरान मधेपुरा में ऐसी कोई घटना नहीं हुई। उनके कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा बलों की पर्याप्त तैनाती की गई थी।'

इनपुट- भाषा
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें