गाजियबाद: इंदिरापुरम के शक्ति खंड तीन स्थित एक होटल में तीन दिन से ठहरे सॉफ्टवेयर इंजीनियर का बुधवार को होटल के कमरे में फंदे से लटका मिला। वह सेक्टर-53 स्थित नोएडा के पीजी में रहता था और सेक्टर-63 नोएडा की एक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर था। वह दो नवंबर से होटल में ठहरा हुआ था। उसके चाचा ने एक युवती पर उसे टॉर्चर करने का आरोप लगाया है। कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
पुलिस कमरे से मिले युवक के मोबाइल फोन और लैपटॉप की जांच कर रही है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक युवक को एक लाख रुपये प्रति माह सैलरी मिलती थी, लेकिन वह शराब पीने का आदी था और ऑनलाइन ट्रेडिंग करता था। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि ट्रेडिंग में वह काफी रुपये हार चुका था। ऐसे में उसने कई ऑनलाइन कंपनियों से लोन भी ले रखा था। लोन चुकाने के लिए कंपनियां दबाव बना रही थी।
पहले कमरा नंबर 205 में रुका, फिर 203 में हुआ शिफ्ट
दो नवंबर को उसने होटल का कमरा नंबर 205 बुक किया था। चार तारीख को उसने 203 नंबर में शिफ्ट कर लिया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो कमरों की तलाशी ली, तो 205 नंबर कमरे में शराब की चार-पांच बोतले रखी हुई थी, जबकि 203 में एक ही बोतल मिली है। पुलिस का कहना है कि मृतक के बुआ के लड़के से बातचीत में पता चला है कि वह रोजाना शराब पीने का आदी था।
तीन घंटे के लिए होटल के रूम में आई थी दोस्त
पुलिस सूत्रों से यह भी पता चला है कि तीन नवंबर को युवक से मिलने के लिए एक लड़की आई थी, जो युवक की दोस्त है और उसी के साथ काम भी करती थी। इसकी जानकारी युवक के परिजनों को भी थी। करीब तीन घंटे रुकने के बाद देर शाम को लड़की चली गई। लड़की नोएडा के सेक्टर-51 में रहती है। बताया जा रहा है कि लड़की भी उसे शराब और ट्रेडिंग के लिए मना करती थी।
युवक की पहचान
युवक की पहचान सेक्टर एक रक्षा पुरम मेरठ के रहने वाले 27 वर्षीय रजत प्रताप के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर रजत के परिजन भी मौके पर पहुंच गए।
पुलिस कमरे से मिले युवक के मोबाइल फोन और लैपटॉप की जांच कर रही है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक युवक को एक लाख रुपये प्रति माह सैलरी मिलती थी, लेकिन वह शराब पीने का आदी था और ऑनलाइन ट्रेडिंग करता था। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि ट्रेडिंग में वह काफी रुपये हार चुका था। ऐसे में उसने कई ऑनलाइन कंपनियों से लोन भी ले रखा था। लोन चुकाने के लिए कंपनियां दबाव बना रही थी।
पहले कमरा नंबर 205 में रुका, फिर 203 में हुआ शिफ्ट
दो नवंबर को उसने होटल का कमरा नंबर 205 बुक किया था। चार तारीख को उसने 203 नंबर में शिफ्ट कर लिया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो कमरों की तलाशी ली, तो 205 नंबर कमरे में शराब की चार-पांच बोतले रखी हुई थी, जबकि 203 में एक ही बोतल मिली है। पुलिस का कहना है कि मृतक के बुआ के लड़के से बातचीत में पता चला है कि वह रोजाना शराब पीने का आदी था।
तीन घंटे के लिए होटल के रूम में आई थी दोस्त
पुलिस सूत्रों से यह भी पता चला है कि तीन नवंबर को युवक से मिलने के लिए एक लड़की आई थी, जो युवक की दोस्त है और उसी के साथ काम भी करती थी। इसकी जानकारी युवक के परिजनों को भी थी। करीब तीन घंटे रुकने के बाद देर शाम को लड़की चली गई। लड़की नोएडा के सेक्टर-51 में रहती है। बताया जा रहा है कि लड़की भी उसे शराब और ट्रेडिंग के लिए मना करती थी।
युवक की पहचान
युवक की पहचान सेक्टर एक रक्षा पुरम मेरठ के रहने वाले 27 वर्षीय रजत प्रताप के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर रजत के परिजन भी मौके पर पहुंच गए।
You may also like

प्रधानमंत्री 8 नवंबर को 'कानूनी सहायता वितरण तंत्र को सशक्त बनाने' पर राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे

रितिका-प्रीति मिलेंगी इस उम्मीद में लगा 32 लाख का चूना, क्या है व्हाट्सऐप लव स्कैम?

रूसी कंपनियों पर अमेरिकी प्रतिबंध बेअसर, राजदूत अलीपोव बोले, 'भारत का भारी मात्रा में फीडस्टॉक खरीदना जारी'

Sports News- किन बल्लेबाजों ने इस साल टी-20 में सबसे ज्यादा सिक्स मारे हैं, आइए जानें

रन एयू जयपुर मैराथन विथ मास्टर्स ट्रेनिंग प्रोग्राम का हुआ आगाज़




