नई दिल्ली : भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यूक्रेन के विदेश मंत्री आंद्री सिबिहा से फोन पर बातचीत की। दोनों देशों के विदेश मंत्रियों ने द्विपक्षीय सहयोग के साथ ही यूक्रेन के संघर्ष के मुद्दे पर भी चर्चा की। दोनों नेताओं के बीच बातचीत में संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में मिलने को लेकर भी सहमति बनी। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी दी।
जयशंकर ने क्या कहा?
जयशंकर ने ट्वीट में लिखा, आज शाम यूक्रेन के विदेश मंत्री आंद्री सिबिहा से बातचीत की। हमारे द्विपक्षीय सहयोग और यूक्रेन संघर्ष पर चर्चा हुई। भारत इस संघर्ष के शीघ्र अंत और स्थायी शांति की स्थापना का समर्थन करता है। वहीं, यूक्रेन विदेश मंत्री ने भी इस बातचीत को लेकर जानकारी दी। यूक्रेन के विदेश मंत्री ने कहा कि उनकी और विदेश मंत्री जयशंकर की बातचीत में यूएनजीए बैठक के दौरान मिलने को लेकर सहमति बनी है।
यूक्रेन भारत की मजबूत साझेदारी
यूक्रेनी विदेश मंत्री ने आगे लिखा कि मैंने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से यूक्रेन-भारत साझेदारी को मजबूत करने और हमारे नेताओं, राष्ट्रपति जेलेंस्की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच हुए समझौतों के आगे कार्यान्वयन के बारे में बात की। यूक्रेनी विदेश मंत्री ने कहा कि मैंने अपने भारतीय सहयोगी को युद्ध के वर्तमान हालात और न्यायपूर्ण शांति स्थापित करने के यूक्रेन के प्रयासों के बारे में जानकारी दी।
संयुक्त राष्ट्र महासभा में होगी मुलाकात
यूक्रेनी विदेश मंत्री ने आगे लिखा कि हम शत्रुता की पूर्ण समाप्ति और व्यापक अंतर्राष्ट्रीय शांति प्रयासों के समर्थन में भारत की आधिकारिक आवाज और सक्रिय भूमिका पर भरोसा करते हैं। विदेश मंत्री सिबिहा ने कहा कि हम न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के उच्च-स्तरीय सप्ताह के दौरान मिलने और राजनीतिक संवाद, आगामी उच्च-स्तरीय संपर्क, आर्थिक सहयोग, टेक्नोलॉजी और अन्य क्षेत्रों सहित अपने द्विपक्षीय संबंधों के ठोस विकास को जारी रखने पर सहमत हुए।
जयशंकर ने क्या कहा?
जयशंकर ने ट्वीट में लिखा, आज शाम यूक्रेन के विदेश मंत्री आंद्री सिबिहा से बातचीत की। हमारे द्विपक्षीय सहयोग और यूक्रेन संघर्ष पर चर्चा हुई। भारत इस संघर्ष के शीघ्र अंत और स्थायी शांति की स्थापना का समर्थन करता है। वहीं, यूक्रेन विदेश मंत्री ने भी इस बातचीत को लेकर जानकारी दी। यूक्रेन के विदेश मंत्री ने कहा कि उनकी और विदेश मंत्री जयशंकर की बातचीत में यूएनजीए बैठक के दौरान मिलने को लेकर सहमति बनी है।
Spoke to FM @andrii_sybiha of Ukraine this evening.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) September 4, 2025
Discussed our bilateral cooperation as well the Ukraine conflict.
India supports an early end to this conflict and the establishment of an enduring peace.
🇮🇳 🇺🇦
यूक्रेन भारत की मजबूत साझेदारी
यूक्रेनी विदेश मंत्री ने आगे लिखा कि मैंने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से यूक्रेन-भारत साझेदारी को मजबूत करने और हमारे नेताओं, राष्ट्रपति जेलेंस्की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच हुए समझौतों के आगे कार्यान्वयन के बारे में बात की। यूक्रेनी विदेश मंत्री ने कहा कि मैंने अपने भारतीय सहयोगी को युद्ध के वर्तमान हालात और न्यायपूर्ण शांति स्थापित करने के यूक्रेन के प्रयासों के बारे में जानकारी दी।
I spoke with India's External Affairs Minister, @DrSJaishankar, about strengthening the Ukraine-India partnership and the further implementation of agreements reached by our leaders, President @ZelenskyyUA and Prime Minister @NarendraModi.
— Andrii Sybiha 🇺🇦 (@andrii_sybiha) September 4, 2025
I informed my Indian colleague about…
संयुक्त राष्ट्र महासभा में होगी मुलाकात
यूक्रेनी विदेश मंत्री ने आगे लिखा कि हम शत्रुता की पूर्ण समाप्ति और व्यापक अंतर्राष्ट्रीय शांति प्रयासों के समर्थन में भारत की आधिकारिक आवाज और सक्रिय भूमिका पर भरोसा करते हैं। विदेश मंत्री सिबिहा ने कहा कि हम न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के उच्च-स्तरीय सप्ताह के दौरान मिलने और राजनीतिक संवाद, आगामी उच्च-स्तरीय संपर्क, आर्थिक सहयोग, टेक्नोलॉजी और अन्य क्षेत्रों सहित अपने द्विपक्षीय संबंधों के ठोस विकास को जारी रखने पर सहमत हुए।
You may also like
सांवलियाजी मंदिर के कपाट रविवार को रहेंगे बंद, खग्रास चंद्र ग्रहण चार राशियों के लिए शुभ
सुष्मिता सेन की भाभी चारु असोपा और राजीव सेन में हो गई सुलह, फोटो में साथ दिखने से अटकलें
खेल: BCCI ने भारतीय टीम की जर्सी स्पॉन्सरशिप की दरों में बढ़ोतरी की और भारत का महिला एशिया कप हॉकी में शानदार आगाज
मां-बेटी एकसाथ हुई` प्रेग्नेंट डिलीवरी भी एक ही दिन हुई डॉक्टरों ने बताया कुदरत का करिश्मा
फिल्म 'किंग' से लीक हुआ शाहरुख खान का लुक