5 litre pressure cooker में अब खाना बनेगा सबसे स्वादिष्ट और तैयार होगा मिनटों में। प्रेशर कुकर तो किचन का सबसे इम्पोर्टेन्ट पार्ट होता है। कुकर में दाल चावल से लेकर हजारों खाने के आइटम्स आप बना सकते हैं। मीडियम फैमिली के हिसाब से थोड़ी ज्यादा कैपेसिटी वाले प्रेशर कुकर सही रहते हैं। बात करें अगर 5 लीटर प्रेशर कुकर की तो ये काफी सही ऑप्शन हो सकते हैं। अगर आप मीडियम फैमिली के हिसाब से प्रेशर कुकर लेना चाहते हैं तो ये ऑप्शंस आपके काम आ सकते हैं। यहां हम 5 लीटर प्रेशर कुकर के ऑप्शंस लिस्ट में रखें हैं। ये प्रेशर कुकर हर दिन की हेल्दी कुकिंग के लिए काम आएंगे। Hawkins Aluminium 5 Litre Classic Pressure Cooker:
(यहां से खरीदें - GET THIS)हॉकिंस का यह प्रेशर कुकर सिल्वर कलर में मिल रहा है। इस प्रेशर कुकर को एल्युमीनियम मटेरियल से बनाया गया है। इस Pressure cooker की डेप्थ 42 सेंटीमीटर तक की है। यह कुकर 5 से 7 लोगों के लिए सबसे सही ऑप्शन रहेगा। इस प्रेशर कुकर की बेस थिकनेस 3.25 से 4.06 mm तक की है। इम्प्रूव्ड प्रेशर रेगुलेटर इसमें दिया गया है। सुपर फास्ट कुकिंग के लिए यह प्रेशर कुकर जाना जाता है। Pigeon by Stovekraft Favourite Non-induction Pressure Cooker:
(यहां से खरीदें - GET THIS)यह प्रेशर कुकर नॉन स्टिक फिनिशिंग के साथ मिल रहा है। इस प्रेशर कुकर को बनाने में एल्युमीनियम का प्रयोग किया गया है। यह प्रेशर Cooker गैस स्टोवटॉप कम्पैटिबल है। इसका वेट 1719.98 ग्राम है और इसका वॉटेज 220 वाट तक का है। आउटर लिड इसमें दी गयी है। टच कंट्रोल मेथड इस प्रेशर कुकर में दिया गया है। इस कुकर की खास बात है कि यह डिशवॉशर सेफ भी है। इस कुकर पर 5 साल की वॉरंटी भी मिल जाएगी। Prestige Popular Virgin Aluminium Outer Lid Pressure Cooker:
(यहां से खरीदें - GET THIS)आउटर लिड के साथ प्रेस्टीज का यह 5 लीटर प्रेशर कुकर आता है। इस कुकर की विड्थ 35.6 सेंटीमीटर है और इसकी डेप्थ 22.9 सेंटीमीटर तक की है। इस प्रेशर कुकर में लॉकिंग लिड और ड्यूरेबल हैंडल्स दिए गए हैं। यह प्रेशर कुकर काफी लाइटवेट, गैस स्टोवटॉप कम्पैटिबल और डिशवॉशर सेफ भी है। इस 5 litre pressure cooker में ऑटोमैटिक ऑपरेशन मोड दिया गया है। इस प्रेशर कुकर का कुल वेट 1.49 किलोग्राम है। Hawkins Contura Black Pressure Cooker, 5 Litre:
(यहां से खरीदें - GET THIS)हॉकिंस का यह वाला 5 लीटर प्रेशर कुकर ब्लैक कलर में मिल रहा है। इस प्रेशर कुकर की डेप्थ 41.9 सेंटीमीटर है और इसकी हाइट 19.5 सेंटीमीटर की मिल जाएगी। इस Pressure cooker के साथ स्टेनलेस स्टील लिड मिल जाएगी। इस कुकर के अंदर सेफ्टी लिड भी दी गयी है। एल्युमीनियम से इस कुकर को बनाया गया है। ब्लैक कोटिंग वाला कुकर फास्ट हीट भी होता है। डेली कुकिंग के लिए यह कुकर परफेक्ट चॉइस है। Butterfly Cordial 5 Litres Pressure Cooker:
(यहां से खरीदें - GET THIS)इस 5 लीटर की कैपेसिटी वाले प्रेशर कुकर में आउटर लिड दी गयी है। इस कुकर को एल्युमीनियम से बनाया गया है। यह प्रेशर कुकर गैस स्टोव कम्पैटिबल है। इस प्रेशर कुकर की डेप्थ 24 सेंटीमीटर, विड्थ 37.5 सेंटीमीटर और हाइट 16.5 सेंटीमीटर तक की मिल जाएगी। सिल्वर कलर में यह प्रेशर कुकर मिल रहा है। डेली टेस्टी मील्स बनाने के लिए यह 5 liter pressure cooker आपका अच्छा साथी बन सकता है।

You may also like
IPL 2025 में राजस्थान को दोहरा झटका, लगातार हार और अब संजू सैमसन भी बाहर
कैसे पहचानें असली और नकली 500 रुपये के नोट
अब बरसेगा धन- माता लक्ष्मी इन 4 राशि को देंगी अपार सफलता, खुशियों से भर जाएगी ज़िंदगी…
शादी का बाद अचानक कैसे बढ़ जाता है लड़कियों का वजन? ये हैं 6 बड़ी वजहें ι
केरल में प्रेमी की हत्या के मामले में युवती को फांसी की सजा