एक्ट्रेस और जज अर्चना पूरन सिंह ने हाल ही में दुबई में एक स्कैम का शिकार होने का खुलासा किया है। नेटफ्लिक्स पर 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में नजर आने वाली एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में बताया कि वो और उनका परिवार दुबई में वेकेशन मना रहा है। इसी दौरान उन्होंने iFly दुबई की राइड के लिए टिकट खरीदे थे, जो एक इनडोर स्काईडाइविंग एक्सपीरियंस है। इसी की टिकट बुकिंग के दौरान उनके साथ धोखाधड़ी हुई।
अर्चना पूरन सिंह के इस व्लॉग में उनके पति परमीत सेठी भी हैं। उनके दोनों बेटे आर्यमान सेठी और आयुष्मान सेठी भी उनके साथ छुट्टियां बिता रहे हैं। जब वे अपनी फैमिली संग आईफ्लाई दुबई में राइड इंजॉय करने पहुंचीं तो कंपनी के डेस्क पर मौजूद शख्स ने उन्हें बताया कि उनके नाम पर कोई बुकिंग नहीं है।
अर्चना पूरन सिंह के साथ दुबई में हुआ स्कैम
हैरान अर्चना पूरन सिंह ने व्लॉग में कहा, 'हमने आईफ्लाई दुबई में तीन स्लॉट बुक किए थे, लेकिन ये महिला कह रही है कि हमारी कोई बुकिंग नहीं है। हमारे साथ धोखाधड़ी हुई है, क्योंकि जिस वेबसाइट पर हमने पेमेंट किया वो उनकी नहीं है। दुबई में हमारे साथ स्कैम हुआ है। हमने पहले ही पेमेंट कर दिया है और टिकट सस्ते नहीं हैं... दुबई में हमारे पैसे डूब गए। मुझे कभी उम्मीद नहीं थी कि दुबई में ऐसा होगा, वहां इतने सख्त नियम और कानून हैं। लोग ऐसी चीजें करने से डरते हैं।'
परमीत सेठी बोले- हजारों रुपये गायब हो गए
फिर परमीत सेठी ने कहा, 'मैं हैरान हूं... हजारों रुपये (गायब) हो गए...।' इसके बाद उन्होंने असली टिकटों के लिए नकद पेमेंट की। उन्होंने मजाक करते हुए कहा, 'पता चले यहीं घोटाला है।' टिकट बुक करते समय आर्यमान सेठी ने कहा कि ये अजीब था कि 'जब मैंने चार मिनट का पैकेज चुना, तो साइट ने अचानक उसे दो मिनट का कर दिया। मुझे लगा कि यह कोई तकनीकी गड़बड़ी है।' अब वे उस कथित धोखाधड़ी वाली वेबसाइट को खोज पाने में असमर्थ हैं।
मिली थी रमजान छूट!
अब आयुष्मान सेठी को भी ये बात समझ में आ गई, जिन्होंने कहा कि बुकिंग के साथ 'रमजान छूट' भी थी, जबकि रमजान का महीना काफी पहले ही खत्म हो चुका था।
अर्चना पूरन सिंह के इस व्लॉग में उनके पति परमीत सेठी भी हैं। उनके दोनों बेटे आर्यमान सेठी और आयुष्मान सेठी भी उनके साथ छुट्टियां बिता रहे हैं। जब वे अपनी फैमिली संग आईफ्लाई दुबई में राइड इंजॉय करने पहुंचीं तो कंपनी के डेस्क पर मौजूद शख्स ने उन्हें बताया कि उनके नाम पर कोई बुकिंग नहीं है।
अर्चना पूरन सिंह के साथ दुबई में हुआ स्कैम
हैरान अर्चना पूरन सिंह ने व्लॉग में कहा, 'हमने आईफ्लाई दुबई में तीन स्लॉट बुक किए थे, लेकिन ये महिला कह रही है कि हमारी कोई बुकिंग नहीं है। हमारे साथ धोखाधड़ी हुई है, क्योंकि जिस वेबसाइट पर हमने पेमेंट किया वो उनकी नहीं है। दुबई में हमारे साथ स्कैम हुआ है। हमने पहले ही पेमेंट कर दिया है और टिकट सस्ते नहीं हैं... दुबई में हमारे पैसे डूब गए। मुझे कभी उम्मीद नहीं थी कि दुबई में ऐसा होगा, वहां इतने सख्त नियम और कानून हैं। लोग ऐसी चीजें करने से डरते हैं।'
परमीत सेठी बोले- हजारों रुपये गायब हो गए
फिर परमीत सेठी ने कहा, 'मैं हैरान हूं... हजारों रुपये (गायब) हो गए...।' इसके बाद उन्होंने असली टिकटों के लिए नकद पेमेंट की। उन्होंने मजाक करते हुए कहा, 'पता चले यहीं घोटाला है।' टिकट बुक करते समय आर्यमान सेठी ने कहा कि ये अजीब था कि 'जब मैंने चार मिनट का पैकेज चुना, तो साइट ने अचानक उसे दो मिनट का कर दिया। मुझे लगा कि यह कोई तकनीकी गड़बड़ी है।' अब वे उस कथित धोखाधड़ी वाली वेबसाइट को खोज पाने में असमर्थ हैं।
मिली थी रमजान छूट!
अब आयुष्मान सेठी को भी ये बात समझ में आ गई, जिन्होंने कहा कि बुकिंग के साथ 'रमजान छूट' भी थी, जबकि रमजान का महीना काफी पहले ही खत्म हो चुका था।
You may also like
ATM Card Update- बिना ATM कार्ड के निकाल सकते हैं कैश, जानिए मोबाइल से निकालने का प्रोसेस
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग : जो रूट ने किया तख्तापलट, बने विश्व के नंबर-1 बल्लेबाज
PPF Account- अगर आपने PPF अकाउंट खुला रखा हैं, तो तिथि तक जमा करा दें पैसा
चंबल नदी का जलस्तर बढ़ा, चेतावनी स्तर से ऊपर बह रही है पानी
बिहार की चुनावी राजनीति में प्रशांत किशोर की नई रणनीति, स्टार प्रचारकों की लिस्ट में सबसे नीचे रखा अपना नाम, यहां देखें पूरी लिस्ट