यूं तो तन्वी के इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ ज्यादा तस्वीरें मौजूद नहीं हैं। लेकिन हर फोटो में वो कुछ न कुछ दमदार पहनकर प्यारा- सा लुक फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। और, उनका यही अंदाज ही फैंस को बहुत पसंद आता है। आप भी देखिए तन्वी के लुक्स। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम@tanvihegde)
अब ऐसी दिखती है 'फ्रूटी'
तन्वी अब पहले से बहुत अलग दिखती है। इस फोटो में भी वो ट्राउजर के साथ क्रॉप टॉप डाली नजर आ रही है। टॉप की वी नेकलाइन है, जिसपर पत्तियों और फूल वाले पैटर्न बने हैं। साथ में उन्होंने पेयर किया है हाई वेस्ट ट्राउजर, जो जबरदस्त लग रहा है। ट्राउजर पर भी पत्तियों वाले डिजाइन बने दिखे, जो लुक को यूनिक टच दे गए।
ड्रेस में भी दिखीं सुंदर

वाइट कलर की प्लेन ड्रेस पहनकर तन्वी ने लुक को ट्रेंडी बना लिया है। उनके अटायर की पफी स्लीव्स हैं। साथ ही वी नेकलाइन है। टॉप पोर्शन पर थ्रेड वर्क से नीले फूल बनाए गए हैं। अटायर का स्कर्ट पोर्शन भी लूज और फ्लेयर के साथ बढ़िया दिखा। ऐसी ड्रेस पहनकर आसानी से तोंद छुपाई जा सकती है।
जींस- टॉप वाला अंदाज भी नहीं है कम
ड्रेस के साथ तन्वी जींस टॉप में भी दमदार नजर आ रही हैं। उन्होंने येलो कलर का टॉप पहना है। जिसपर वाइट प्रिंट और बटन ऐड कर डीटेलिंग ऐड कई है। साथ में उन्होंने पेयर की है डेनिम जींस, जिसका नी से रिप्ड डिजाइन देखते बना रहा है। ब्लू जींस पर ऐड वाइट शेड भी तन्वी के लुक को हाइलाइट कर रही है।
प्रिंटेड टी शर्ट में दिखाया फंकी लुक

फंकी लुक फ्लॉन्ट करने के मामले में भी तन्वी कुछ कम नहीं हैं। उन्होंने ब्लैक टी शर्ट पहनी है, जिसपर मल्टी कलर प्रिंट हुए हैं। जिससे हसीना का लुक कूल बना। साथ में उन्होंने ब्लू ट्राउजर पेयर किया है। वहीं, गले में सिल्वर चेन डालकर तन्वी ने अपने फंकी लुक को और भी दमदार बना लिया है। वो ऐसे ही सिंपल कपड़ों में स्टाइल गेम दिखाती हैं।
क्रॉप टॉप वाला अंदाज भी देखें

इस फोटो में तन्वी क्रॉप टॉप पहनकर टशन दिखाती नजर आ रही हैं। हसीना ने रेड कलर का टॉप पहना है, जिसकी स्लीव्स और बॉर्डर पर इलास्टिक लगा दिखा। राउंड नेकलाइन और टॉप पर बने वाइट पैटर्न भी देखते बने। साथ तन्वी ने स्टाइलिश रिप्ड जींस पहनी है, जिसकी लाइट ब्लू शेड टॉप के साथ परफेक्टली ट्यून करती दिखी।
देसी लुक में भी जाती हैं छा

तन्वी के सिर्फ स्टाइलिश अटायर में भी स्ले नहीं करती हैं। सूट- साड़ी पहनकर भी खूबसूरती दिखाती हैं। लेकिन अगर आप उनके देसी लुक देंखेंगे तो वो भी सिंपल नजर आ रहे हैं। हसीना के ड्रेसिंग सेंस की यही खासियत है कि वो तामझाम वाले हैवी कपड़े नहीं पहनती हैं।
तन्वी बेशक लाइमलाइट से दूर रहने लगी हैं। लेकिन लोग आज भी उनको देखना चाहते हैं। तभी तो जब हसीना ने 'सोन परी' शो की फोटो शेयर की थी तो लोगों ने उनसे दोबारा से कमबैक करने की डिमांड की थी।
You may also like
मुजफ्फरपुर महिला पॉलिटेकनिक में छात्रावास हेतु ₹17.88 करोड़ स्वीकृत:सम्राट चौधरी
डीएम-एसपी ने अधिकारियों के साथ ताजिया जुलूस रूट का लिया जायजा
छत्तीसगढ़ का जशप्योर बनेगा ग्लोबल ब्रांड , उद्योग विभाग को सौंपा जाएगा जशप्योर का ट्रेडमार्क
सचिवालय सेवा में संयुक्त सचिव बने आशुतोष
Uddhav And Raj Thackeray Shared Stage : जो काम बालासाहेब नहीं कर पाए वो…20 साल बाद उद्धव ठाकरे के साथ मंच साझा करते हुए राज ठाकरे ने सीएम देवेंद्र फडणवीस पर साधा निशाना