नई दिल्ली : पहलगाम में आतंकी हमले के बाद एक बार फिर से पाकिस्तान का असली चेहरा सामने आ गया है। भारत अब इस हमले को लेकर जवाबी कार्रवाई करने को लेकर विचार कर रहा है। इस बीच कश्मीर में आतंक के पीछे अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम कनेक्शन सामने आ रहा है। अंडरवर्ल्ड को करीब से जानने वाले दाऊद इब्राहिम पर किताब लिख चुके मशहूर लेखक हुसैन जैदी ने पाकिस्तान में दाऊद के दबदबे को लेकर कई हैरान करने वाले खुलासे किए हैं। पाकिस्तान में बनाई पैठजैदी के अनुसार भारत के बाद दाऊद जब मुंबई में भी था तो बॉलीवुड से उसके कनेक्शन बहुत अच्छे थे। वह जब पाकिस्तान गया तो उने वहां की भी फिल्म इंडस्ट्री उसने बहुत अच्छी पैठ बना ली। दाऊद इस बात को जानता है कि अगर आपने पॉलिटिशियन को अपने कंट्रोल में कर लिया तो आप उस देश को रूल कर सकते हैं। वहां के इंटीरियर मिनिस्टर वहां के चीफ मिनिस्टर्स वहां की जो गवर्नमेंट सब आपके कंट्रोल में होगी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में इमरान खान को पीएम बनाने और उसे पद से हटाने में भी दाऊद की भूमिका का जिक्र किया। सरकार को कंट्रोल कर रहा दाऊदजैदी ने अपने कॉन्ट्रेक्ट के आधार पर बताया कि आज की तारीख में दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में पावरफुल हो गया है। यूं कहें कि वह पाकिस्तान में जिसको चाहे उठाए जिसको चाहे बिठाए। दाऊद पाकिस्तान में किंग मेकर बन चुके है। स्थिति यह है कि पाकिस्तान की सरकार को टेक्निकली वहीं चला रहा है। दाऊद को जो लोगों ने उसकी इन्फ्लुएंस देखी तो पॉलिटिशियन जो है उसके करीब भी आने लगे। फिर उससे फेवर्स लेने लगे। जैदी ने अपने दोस्त के हवाले से बताया कि जब वो दाऊद से कभी मिलने जाता था तो देखता था कि दाऊद के रिसेप्शन हॉल में कोई ना कोई प्रोविंस का बड़ा सा एक चीफ मिनिस्टर बैठा वेट करता होता था। कल्पना कीजिए कोई चीफ मिनिस्टर जो अपने आप में इतना बड़ा पावरफुल आदमी होता है वो दाऊद के कमरे के बाहर वेट कर रहा है। यह दिखाता है कि उसका पावर कितना पाकिस्तान में हो गया है।
You may also like
यूपी में कल सायरन की गूंज, ब्लैकआउट की आशंका, पूरे प्रदेश में होगी मॉक ड्रिल
आतंकवाद एक चुनौती, इसका खात्मा मानवता के लिए जरूरी : मुख्तार अब्बास नकवी
छत्तीसगढ़ के 'सुशासन तिहार' में जन समस्याओं का हो रहा समाधान, आवास योजना को मिल रही रफ्तार: टंकराम वर्मा
Tri Series Update: टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, ट्राई सीरीज से बाहर हुई काशवी गौतम
Property Right : शादी के बाद महिलाओं का पति और ससुराल की संपत्ति पर क्या अधिकार है? जानें कानूनी नियम