साल 2024 में 'हनु मान' से दर्शकों के दिल और दिमाग पर छा जाने वाले डायरेक्टर प्रशांत वर्मा विवादों में घिर गए हैं। उन पर 20 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का अरोप लगा है। 'प्राइमशो एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड' के निरंजन रेड्डी ने आरोप लगाया है कि फिल्म निर्माता ने एडवांस में मोटी रकम लेने के बाद भी कई फिल्मों को तय समय में पूरा नहीं किया है। यह विवाद, तेलुगू फिल्म चैंबर तक पहुंच चुका है। हालांकि, अब इस पर प्रशांत वर्मा ने सफाई जारी की है। उन्होंने कहा है कि यह मामला अदालत में विचाराधीन है, इसलिए इस पर सार्वजनिक रूप से कोई अटकलबाजी नहीं होनी चाहिए।   
   
यह पूरा मामला तब सामने आया है, जब खबर लगी कि प्राइमशो एंटरटेनमेंट सहित कई टॉलीवुड प्रोड्यूसर्स ने तेलुगू फिल्म चैंबर में शिकायतें दर्ज करवाई हैं। इन शिकायतों में दावा किया गया है कि प्रशांत वर्मा ने कई प्रोजेक्ट्स के लिए भारी-भरकम एडवांस फीस ली, पर अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा नहीं किया। यह स्थिति तब और बिगड़ गई जब यह विवाद सोशल मीडिया पर जगजाहिर हो गया।
     
प्रशांत वर्मा ने सफाई में कही ये बात
     
'हनु मान' के डायरेक्टर ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा है, 'मेरे और मेसर्स प्राइमशो एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बीच विवाद तेलुगू फिल्म 'चैंबर'/तेलुगू फिल्म निर्देशक संघ के सामने लंबित है। यह न्यायालय में विचाराधीन है। ऐसे में दलीलों, ईमेल, समझौतों या वित्तीय विवरणों को जगजाहिर करना अदालत की कार्यवाही में दखल देने के जैसा है।'
   
'अधीरा', 'महाकाली', 'जय हनुमान' और 'ब्रह्म राक्षस' को लेकर हैं आरोप
   
प्रशांत वर्मा के खिलाफ शिकायत में बताया गया है कि 'हनु मान' के निर्माण के बाद, डायरेक्टर ने 'अधीरा', 'महाकाली', ' जय हनुमान' और 'ब्रह्म राक्षस' सहित कई फिल्मों के निर्देशन पर सहमति जताई दी थी। प्राइमशो के रेड्डी का कहना है कि उन्होंने इन प्रोजेक्ट्स के लिए डायरेक्टर को 2022 तक कुल 2 करोड़ रुपये और 2024 में 8 करोड़ रुपये और का भुगतान किया है। आरोप है कि पैसे लेने के बावजूद प्रशांत वर्मा ने बाद में कहा कि कोई अन्य डायरेक्टर इनमें से कुछ फिल्मों का निर्माण करेंगे। साथ ही उन्होंने और अधिक पैसों की मांग की।
   
मांगा 200 करोड़ रुपये का हर्जाना
   
शिकायत के मुताबिक, निरंजन रेड्डी का यह भी दावा है कि प्राइम शो ने इन प्रोजेक्ट्स के लिए 10 करोड़ रुपये से अधिक पैसे दिए हैं। जबकि एक अन्य फिल्म 'ऑक्टोपस' के लिए 10 करोड़ रुपये अतिरिक्त दिया गया है। अब निर्माता 'जय हनुमान' के लिए 100 करोड़ रुपये और बाकी की अन्य फिल्मों के लिए 25-25 करोड़ रुपये का मुआवजा मांग रहे हैं। यानी कुल मिलाकर 200 करोड़ रुपये का हर्जाना।
   
प्रशांत बोले- फिल्म ने 295 करोड़ कमाए, मुझे बस 7 करोड़ मिले
   
इन आरोपों और दावों के जवाब में, प्रशांत वर्मा ने चैंबर को बताया कि 'हनु मान' की दुनियाभर में 295 करोड़ रुपये की कमाई करने के बावजूद, उन्हें रिलीज के बाद केवल लगभग 7 करोड़ रुपये मिले और कोई मुनाफा नहीं हुआ। उन्होंने यह भी कहा कि 'अधीरा' के लिए उन्हें टीजर डायरेक्टर के लिए 1 करोड़ रुपये मिले थे और उससे ज्यादा कुछ नहीं मिला है। प्रशांत वर्मा ने अपनी सफाई में कहा, 'मैं स्पष्ट रूप से कहता हूं कि मेरे खिलाफ लगाए गए सभी आरोप झूठे, निराधार और बदले की भावना से प्रेरित हैं।'
यह पूरा मामला तब सामने आया है, जब खबर लगी कि प्राइमशो एंटरटेनमेंट सहित कई टॉलीवुड प्रोड्यूसर्स ने तेलुगू फिल्म चैंबर में शिकायतें दर्ज करवाई हैं। इन शिकायतों में दावा किया गया है कि प्रशांत वर्मा ने कई प्रोजेक्ट्स के लिए भारी-भरकम एडवांस फीस ली, पर अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा नहीं किया। यह स्थिति तब और बिगड़ गई जब यह विवाद सोशल मीडिया पर जगजाहिर हो गया।
प्रशांत वर्मा ने सफाई में कही ये बात
'हनु मान' के डायरेक्टर ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा है, 'मेरे और मेसर्स प्राइमशो एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बीच विवाद तेलुगू फिल्म 'चैंबर'/तेलुगू फिल्म निर्देशक संघ के सामने लंबित है। यह न्यायालय में विचाराधीन है। ऐसे में दलीलों, ईमेल, समझौतों या वित्तीय विवरणों को जगजाहिर करना अदालत की कार्यवाही में दखल देने के जैसा है।'
'अधीरा', 'महाकाली', 'जय हनुमान' और 'ब्रह्म राक्षस' को लेकर हैं आरोप
प्रशांत वर्मा के खिलाफ शिकायत में बताया गया है कि 'हनु मान' के निर्माण के बाद, डायरेक्टर ने 'अधीरा', 'महाकाली', ' जय हनुमान' और 'ब्रह्म राक्षस' सहित कई फिल्मों के निर्देशन पर सहमति जताई दी थी। प्राइमशो के रेड्डी का कहना है कि उन्होंने इन प्रोजेक्ट्स के लिए डायरेक्टर को 2022 तक कुल 2 करोड़ रुपये और 2024 में 8 करोड़ रुपये और का भुगतान किया है। आरोप है कि पैसे लेने के बावजूद प्रशांत वर्मा ने बाद में कहा कि कोई अन्य डायरेक्टर इनमें से कुछ फिल्मों का निर्माण करेंगे। साथ ही उन्होंने और अधिक पैसों की मांग की।
मांगा 200 करोड़ रुपये का हर्जाना
शिकायत के मुताबिक, निरंजन रेड्डी का यह भी दावा है कि प्राइम शो ने इन प्रोजेक्ट्स के लिए 10 करोड़ रुपये से अधिक पैसे दिए हैं। जबकि एक अन्य फिल्म 'ऑक्टोपस' के लिए 10 करोड़ रुपये अतिरिक्त दिया गया है। अब निर्माता 'जय हनुमान' के लिए 100 करोड़ रुपये और बाकी की अन्य फिल्मों के लिए 25-25 करोड़ रुपये का मुआवजा मांग रहे हैं। यानी कुल मिलाकर 200 करोड़ रुपये का हर्जाना।
प्रशांत बोले- फिल्म ने 295 करोड़ कमाए, मुझे बस 7 करोड़ मिले
इन आरोपों और दावों के जवाब में, प्रशांत वर्मा ने चैंबर को बताया कि 'हनु मान' की दुनियाभर में 295 करोड़ रुपये की कमाई करने के बावजूद, उन्हें रिलीज के बाद केवल लगभग 7 करोड़ रुपये मिले और कोई मुनाफा नहीं हुआ। उन्होंने यह भी कहा कि 'अधीरा' के लिए उन्हें टीजर डायरेक्टर के लिए 1 करोड़ रुपये मिले थे और उससे ज्यादा कुछ नहीं मिला है। प्रशांत वर्मा ने अपनी सफाई में कहा, 'मैं स्पष्ट रूप से कहता हूं कि मेरे खिलाफ लगाए गए सभी आरोप झूठे, निराधार और बदले की भावना से प्रेरित हैं।'
You may also like

India Weather Forecast : मौसम विभाग ने दी चेतावनी, जम्मू-कश्मीर से उत्तराखंड तक बारिश-बर्फबारी के आसार

LA ओलंपिक में नहीं होगी वो वेट कैटेगरी, जिसमें मेडल जीती थी मीराबाई चानू

Iran ने दोस्ती के लिए अमेरिका के सामने रख दी हैं ये शर्तें, क्या मानेंगे डोनाल्ड ट्रंप?

'दीदी के पैर के ऊपर से सांप गुजरा था...', नींद से जागी मां को मासूम ने बताई आंखों-देखी! फिर जिसका डर था वही हुआ

मनोज पांडियन डीएमके में शामिल, विधायक पद से इस्तीफा देने की घोषणा




