Next Story
Newszop

जज कुर्सी छोड़ तुरंत चेंबर में पहुंचे.. दिल्ली हाई कोर्ट में बम की धमकी पर कैसा था माहौल, जानें वकीलों की जुबानी

Send Push
नई दिल्ली: दिल्ली हाई कोर्ट में शुक्रवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब कोर्ट परिसर में बम विस्फोट की धमकी दी गई। धमकी के बाद पूरे हाईकोर्ट परिसर को खाली करा दिया गया, जजों,वकीलों और कर्मचारियों को बाहर निकाला गया। सूचना पर दिल्ली पुलिस हरकत में आई और आनन-फानन में तलाशी अभियान शुरू किया।



बम की सूचना के बाद हाई कोर्ट के बाहर वकीलों की भीड़ एकत्र हो गई। इस दौरान कुछ अधिवक्ता सुरक्षा को लेकर परेशान भी नजर आए। हालांकि सभी ने पुलिस व्यवस्था पर भरोसा जताया है। हाई कोर्ट के एक अधिवक्ता ने कहा, फैजल नाम के एक शख्स द्वारा एक मेल जारी की गई है। उसने बम की धमकी दी है। मेल के बाद सभी जज कुर्सी छोड़कर चेंबर में चले गए। जिसके बाद चीफ जस्टिस के साथ उनकी मीटिंग हो रही है।



अपने आप ही कोर्ट परिसर को खाली कर रहे वकील

उन्होंने कहा, 'मौके पर पुलिस और बम स्कॉट मौजूद है। यहां पर बहुत ज्यादा अफरा-तफरी की स्थिति नहीं है। न ही कोई विस्फोट हुई है, न ही कोई कैजुअलिटी हुई है और न ही किसी के अंदर घबराहट है। कोर्ट परिसर को वकील अपने आप ही खाली कर रहे हैं।'



ईमेल में क्या दी गई धमकी?

शुक्रवार सुबह दिल्ली हाई कोर्ट को मिले ईमेल में दावा किया गया कि तीन बम प्लांट किए गए हैं। यह धमकी जुमे की नमाज के संदर्भ में दी गई है। धमकी भरे ईमेल में लिखा है, "शुक्रवार विस्फोटों के लिए पाकिस्तान-तमिलनाडु की मिलीभगत। जज रूम या कोर्ट परिसर में 3 बम रखे गए हैं। दोपहर 2 बजे तक खाली कर दें।"





इस ईमेल में राजनीतिक साजिश का भी जिक्र है, जिसमें पाकिस्तान की आईएसआई, कुछ व्यक्तियों और राजनीतिक परिवारों को निशाना बनाने की योजना बताई गई है। इसके साथ ही, ईमेल में एक व्यक्ति के नाम का जिक्र करते हुए उसका मोबाइल नंबर दिया गया है। मैसेज में लिखा है, "आईईडी डिवाइस की लोकेशन और डिफ्यूजिंग कोड के लिए सत्यभामा सेंगोट्टायन से संपर्क करें।"



बम की धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद मामले को दिल्ली पुलिस ने गंभीरता से लिया है, लेकिन अभी तक कोई विस्फोटक मिलने की पुष्टि नहीं हुई है। सुरक्षा को देखते हुए हाईकोर्ट परिसर को खाली कराया गया है।

Loving Newspoint? Download the app now