अगली ख़बर
Newszop

मॉर्निंग की ताजा खबर, 26 सितंबर: भारत-पाकिस्तान के बीच होगा फाइनल मैच, शाहरुख खान के खिलाफ केस, वसुंधरा राजे की चर्चा...पढ़ें अपडेट्स

Send Push
सुप्रभात...

कैसे हैं आप?

सुबह की चाय के साथ NBT ऑनलाइन में पढ़िए बड़ी खबरों की ब्रीफिंग। लेकिन सबसे पहले एक नजर आज के बड़े इवेंट पर।

> पीएम मोदी आज डिजिटल लिंक के जरिए बिहार की महिलाओं को 7500 करोड़ रुपये वितरित करेंगे

> प्रियंका गांधी आज बिहार में विपक्षी महागठबंधन की हर घर अधिकार यात्रा की शुरुआत करेंगी

> प्रयागराज: आज कृष्ण जन्मभूमि केस की सुनवाई करेगा इलाहाबाद हाईकोर्ट




image

अब नजर डालते हैं 5 बड़ी खबरों पर... 1. भारत और पाकिस्तान के बीच होगा एशिया कप का फाइनल मैचएशिया कप 2025 के सुपर 4 मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश की टीम को हराकर फाइनल का टिकट कटा लिया है। अब पाकिस्तान का सामना भयंकर फॉर्म में चल रही भारतीय क्रिकेट टीम से होगा। यह पहली बार होगा जब दोनों टीमें एशिया कप के फाइनल में भिड़ेंगी। खबर विस्तार से

2. एयरफोर्स के ग्रुप कैप्टन के ईमेल से 'डर्टी गेम' का खुलासास्वामी चैतन्यानंद सरस्वती पर कई छात्राओं ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। हालांकि, इसका खुलासा उस समय हुआ जब एयरफोर्स के एक ग्रुप कैप्टन ने पूरे मामले को लेकर एक मेल किया। जैसे ही शिकायत दिल्ली पुलिस को मिली तो जांच तेज कर दी गई, जिसमें कई खुलासे सामने आ रहे। खबर विस्तार से

image

3. समीर वानखेड़े ने शाहरुख खान पर ठोका मानहानि का केससमीर वानखेड़े ने शाहरुख खान, गौरी खान और रेड चिलीज के ख‍िलाफ दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और 2 करोड़ का मानहानि का केस दर्ज करवाया है। मामला शाहरुख के बेटे आर्यन खान की नई सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' को लेकर है। समीर वानखेड़े ने आरोप लगाया है कि सीरीज में उनकी गलत छवि दिखाई गई है। खबर विस्तार से

4. भारत अपने फाइटर जेट के लिए अब इस देश से खरीदेगा इंजनऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सशस्त्र बलों ने बिना बॉर्डर पार किए ही पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी। अब भारत अपने लड़ाकू विमानों को और पॉवरफुल बनाने की योजना बना रहा। इसके लिए फ्रांस से जेट के इंजन खरीद को लेकर चर्चा चल रही। खबर विस्तार से



image

5. फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी को क्यों हुई जेलपेरिस की अदालत ने पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी को पांच साल की सजा सुनाई है, उन्हें आपराधिक षड्यंत्र का दोषी पाया गया। सरकोजी ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर लगातार आरोप खारिज किया है और इसे फ्रांस के लिए एक कलंक बताया है। खबर विस्तार से

image

अब पढ़िए चर्चा में रहीं ये 5 बड़ी खबरें 1. करो या मरो के मैच में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 11 रन से पीटा 2. रूस को धमकाने के पहले 100 बार सोचे NATO, दी चेतावनी 3. दिल्ली में आ गई क्लाउड सीडिंग की डेट, होगी कृत्रिम बारिश 4. पीसीबी की शिकायत का जवाब देने आईसीसी पहुंचे सूर्यकुमार यादव 5. क्या Gen Z प्रोटेस्ट सिद्धारमैया के लिए बनेगा सिरदर्द, जानें image

अब पढ़िए कल की 5 बड़ी खबरें 1. दूल्हे के सामने बॉयफ्रेंड ने दुल्हन की भर दी मांग, लौटी बारात 2. बरेली के स्कूल में पढ़ा रही पाकिस्तानी नागरिक की गिरफ्तारी पर रोक 3. स्वामी चैतन्यानंद समेत ये हैं देश के 5 'बदनाम बाबा' 4. भारत का सामना फाइनल में पाकिस्तान से कब और कहां होगा? 5. मंच ऐसा क्या हुआ कि वसुंधरा राजे की हो रही चर्चा imageगुड मॉर्निंग इंडिया की हमारी यह पहल आपको कैसी लग रही है? लगातार अपडेट्स कर इसे और बेहतर बनाने के लिए हमें आपके सुझाव चाहिए। इसलिए आपनी महत्वपूर्ण राय देने के लिए आप हमसे (selfiewithnbt@gmail.com) पर संपर्क कर सकते हैं। आपका दिन शुभ हो...

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें