अहमदाबाद : ईरान में बंधक बनाए गए चार गुजरातियों की वापसी ने नार्थ गुजरात में चल रहे मानव तस्करी के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। ये लोग अवैध रूप से विदेश जाने की कोशिश कर रहे थे और तेहरान पहुंचते ही उन्हें किडनैप कर लिया गया था। गुजरात के मनसा तालुका के इस परिवार से 2 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई थी। पुलिस को अब शक है कि उनका असली मकसद ऑस्ट्रेलिया जाना नहीं, बल्कि अमेरिका जाना हो सकता है।
मंगलवार को पहुंचे अहमदाबाद एयरपोर्ट
इन सभी चार लोगों में तीन गुजरात के बापुपुरा और एक बाधुपुरा के रहने वाले हैं। ये सभी लोग मंगलवार को दिल्ली से होते हुए अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे। जिसमें से अनिल चौधरी औऱ निखिल चौधरी को गांधीनगर लोकल क्राइम ब्रांइम ले जाया गया, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं, अजयकुमार चौधरी और उनकी पत्नी प्रिया, स्वास्थ्य कारणों से अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं।
एजेंटों की मदद से गए थे तेहरान
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ये लोग एजेंटों की मदद से तेहरान गए थे। वहां पहुंचते ही उन्हें कथित तौर पर अगवा कर लिया गया। जिसके बाद उनके परिवारों को फिरौती के वीडियो भेजे गए और करीब 2 करोड़ रुपये की मांग की गई। गांधीनगर के एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब परिवारों को लगा कि अगवा किए गए उनके परिवार के लोग रिहा नहीं होंगे तो उन्होंने स्थानीय विधायक जयंती पटेल से संपर्क किया। विधायक ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर मदद की गुहार लगाई, जिसके बाद इन चारों को सुरक्षित वापस लाने के प्रयास शुरू हुए।
परिवार को किडनैप कर मांगी गई फिरौती
अधिकारी ने बताया कि इसने फिरौती मांगी गई थी और कुछ पैसों का भुगतान भी किया गया था। वे लोग अभी एजेंटों के नेटवर्क के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दे रहे हैं। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या वे वाकई में ऑस्ट्रेलिया जाना चाहते थे। तेहरान के रास्ते ऑस्ट्रेलिया जाना तर्कसंगत नहीं लगता। ऐसे में यह संभावना है कि वे कई पड़ावों से होते हुए अमेरिका जाने की फिराक में थे।
रविवार को वायरल हुआ वीडियो
विधायक जयंती पटेल द्वारा लिखे गए पत्र में इन चारों लोगों के नाम, उनके तेहरान की यात्रा, होटल में ठहरने और फिरौती के वीडियो जैसी जानकारी शामिल थी, जो रविवार को वायरल हो गई। बापूपुरा के सरपंच प्रकाश चौधरी ने बताया कि ये लोग बहुत परेशान थे। उन्होंने पहले छोटे-मोटे काम किए थे। वे एजेंटों के संपर्क में कैसे आए, यह तो वही जानते हैं। उन्होंने कहा कि अभी फिलहाल वे सदमे में हैं और ज्यादा बात नहीं कर रहे हैं। इस मामले में अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।
You may also like

OTT पर आ रही है वो 'बैड गर्ल', जिसके टीजर को देख हाई कोर्ट की चढ़ गई थीं त्योरियां, जानिए कब और कहां होगी रिलीज

मैं 2016 से हूं यहां, 10 थाना प्रभारी को जानता हूं मा@#$... भोपाल एम्स के डॉक्टरों ने पुलिस के साथ की गाली गलौज

प्रशांत वर्मांच्या 'महाकाली'चे नवे पोस्टर प्रदर्शित

भारत का विकास ऊर्जा और समुद्री शक्ति से है जुड़ा: हरदीप सिंह पुरी

बारिश ने बिगाड़ा मजा, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रद्द हुआ पहला टी20 मुकाबला




