पटना/अमृतसर: पटना साहिब और अमृतसर के दो बड़े गुरुद्वारों के बीच विवाद बढ़ गया है। श्री अकाल तख्त ने एक आदेश जारी किया, जिसके बाद पटना साहिब के गुरुद्वारे में हंगामा हो गया। पटना साहिब के पंच प्यारों ने इस आदेश को मानने से मना कर दिया है। उन्होंने अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल को भी गुरुद्वारे में हाजिर होने का आदेश दिया है। साथ ही, श्री अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गरगज और तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार ज्ञानी बाबा टेक सिंह को भी दोषी ठहराया है। 'सुखबीर सिंह बादल पटना साहिब में हाजिर हों'दरअसल, यह पूरा मामला श्री अकाल तख्त के एक हुकूमनामा (आदेश) से शुरू हुआ। इस हुकूमनामा के बाद पटना साहिब में पंच प्यारों की एक जरूरी बैठक हुई। इस बैठक में पंच प्यारों ने अकाल तख्त के आदेश को मानने से इनकार कर दिया। उन्होंने सुखबीर सिंह बादल को भी गुरुद्वारे में आकर अपना पक्ष रखने को कहा है। पंच प्यारों का बढ़ा विवादएक अखबार के अनुसार पंच प्यारों ने गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों को भी अकाल तख्त के आदेशों का पालन न करने और वहां जाने से रोक दिया है। उन्होंने पूर्व जत्थेदार ज्ञानी रंजीत सिंह गौहर ए मस्कीन पर पहले से लगे आरोपों को भी बरकरार रखा है। गुरुद्वारे की सुरक्षा बढ़ाई गईजैसे ही श्री अकाल तख्त के हुकूमनामा की खबर पटना साहिब पहुंची, वहां के लोग गुस्से में आ गए। प्रबंधक कमेटी ने तुरंत SDO सत्यम सहाय और DSP डॉ. गौरव कुमार को इसकी जानकारी दी। इसके बाद गुरुद्वारे की सुरक्षा बढ़ा दी गई। SDO और DSP ने भी की बैठकSDO और DSP ने पूर्व जत्थेदार, पंच प्यारे और प्रबंधक कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक की। DSP डॉ. गौरव कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच शांतिपूर्ण माहौल में बातचीत हुई है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है। बुधवार को पटना स्थित तख्त साहिब में जत्थेदार ज्ञानी बलदेव सिंह की अध्यक्षता में पंच प्यारों की एक जरूरी बैठक हुई। इस बैठक में कई और ग्रंथी भी शामिल हुए। पंच प्यारों ने सुखबीर सिंह बादल को तख्तश्री हरिमंदिरजी में आकर अपना पक्ष रखने का आदेश दिया है। पंच प्यारों की मांगपंच प्यारों ने प्रबंधक कमेटी के सदस्यों को श्री अकाल तख्त साहिब के हुकूम को न मानने और श्री अकाल तख्त में जाने पर रोक लगाने का भी आदेश दिया है। पंच प्यारों ने यह भी कहा कि पूर्व जत्थेदार ज्ञानी रंजीत सिंह गौहर ए मस्कीन पर पहले से लगे आरोप जारी रहेंगे।
You may also like
App Growth : एप्पलक्राफ्टन ने शूरू ऐप में किया बड़ा निवेश, ऐप ने पार किया 1 करोड़ इंस्टॉल का आंकड़ा
2:1 बोनस इश्यू रिकॉर्ड डेट से पहले बीएसई शेयर प्राइस में 5% की गिरावट क्यों आई, एक्सपायरी पर क्या है सेबी का सर्कुलर
Rashifal 23 may 2025: इन राशियों के जातकों के लिए दिन होगा मिश्रित, आपके काम समय से होंगे पूरे, जाने क्या कहता हैं आपका राशिफल
वसीम जाफर ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए किया टीम इंडिया का ऐलान, इन दो धाकड़ खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह
अमेरिका में इसराइली दूतावास के दो कर्मचारियों की गोली मारकर हत्या, कौन है संदिग्ध?