अगली ख़बर
Newszop

बिहार ना हो तो यूपी के लड़के कुंआरे रह जाएंगे... सपा MP सनातन पांडे बोले- दहेज के रूप में मांगेंगे वोट

Send Push
अमितेश सिंह, बलिया: समाजवादी पार्टी के नेता और बलिया से सांसद सनातन पांडे ने बिहार विधानसभा चुनाव में स्टार प्रचारक के रूप में अपनी सक्रियता को रेखांकित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश और बिहार का रिश्ता ‘बेटी और रोटी’ का है। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि बिहार के छपरा, सिवान और आरा जैसे क्षेत्र ना हो तो फिर हमारे यहां (बलिया और आसपास) के आधे से अधिक लड़के अविवाहित रह जाएंगे। पांडेय ने बिहार की जनता से महागठबंधन के पक्ष में ‘दहेज’ के रूप में वोट मांगने की बात कही। इसके लिए समाजवादी पार्टी के 20 सांसद बिहार जाएंगे और गठबंधन के लिए प्रचार करेंगे।

पीडब्ल्यूडी डाक बंगले में पत्रकारों से बातचीत में पांडेय ने कहा कि यूपी और बिहार के बीच गहरा सामाजिक और सांस्कृतिक बंधन है। उन्होंने बलिया के लोगों की ओर से बिहार में वोट मांगने की बात दोहराई और दावा किया कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है। पांडेय ने कहा कि दोनों राज्यों का आपसी जुड़ाव ऐतिहासिक है यह चुनावी जुड़ाव को और मजबूत करेगा।

उन्होंने बिहार की जनता से अपील की कि वे महागठबंधन को समर्थन दें ताकि विकास और सामाजिक न्याय का एजेंडा आगे बढ़ सके। पांडेय का यह बयान बिहार चुनाव में समाजवादी पार्टी की सक्रिय भागीदारी को लेकर दीया गया है।

बताते चलें कि समाजवादी पार्टी की ओर से जारी स्टार प्रचारक की सूची में बलिया के साथ ही गाजीपुर के समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी का नाम भी शामिल है। इस लिस्ट में आजम खान भी समाजवादी पार्टी की ओर से स्टार प्रचारक के रूप में शामिल किए गए हैं।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें