वॉशिंगटन: मुंबई पर 26/11 के आतंकी हमले के आरोपी पाकिस्तानी नागरिक तहव्वुर राणा को गुरुवार को अमेरिका से भारत लाया गया। तहव्वुर को एनआईए की हिरासत में भेज दिया गया है। माना जा रहा है कि तहव्वुर से पूछताछ में पाकिस्तानी साजिश के बारे में कई राज खुल सकते हैं। इस बीच अमेरिका ने तहव्वुर को प्रत्यर्पित करने को लेकर अपना बयान जारी किया है। साथ ही अमेरिका ने तहव्वुर राणा और अमेरिकी नागरिक डेविड कोलमैन हेडली के बीच बातचीत का कुछ हिस्सा भी सार्वजनिक किया है। इसमें तहव्वुर राणा कह रहा है कि लश्कर-ए-तैयबा के जिन आतंकियों ने मुंबई हमले को अंजाम दिया है, उन्हें पाकिस्तान के सर्वोच्च सम्मान निशान-ए-हैदर से सम्मानित किया जाए। अमेरिका की ओर से जारी इस बातचीत में मुंबई आतंकी हमला खत्म होने के बाद तहव्वुर राणा हेडली से यह भी कहता है कि भारतीय इस तरह के खूनी हमले के लिए 'हकदार' हैं। अमेरिका ने इससे पहले तहव्वुर राणा को भारत को प्रत्यर्पित कर दिया। तहव्वुर राणा पाकिस्तानी मूल का है और कनाडा का नागरिक है। हालांकि पाकिस्तान में दोहरी नागरिकता रखने की अनुमति है। अमेरिका ने अपने बयान में कहा कि तहव्वुर राणा के खिलाफ भारत में 10 आपराधिक मामले चल रहे हैं और इसकी सुनवाई के लिए उसे भारत भेजा गया है।
You may also like
धार्मिक चित्रण पर आपत्ति के बाद विवादास्पद सीन को 'जाट' निर्माताओं ने हटाया
शादी के बाद हनीमून क्यों है जरूरी: जानें इसके फायदे
खरगोनः एसएफ के जवान ने ड्यूटी के दौरान खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
शहरी जीवनशैली का बच्चों की ऊंचाई पर प्रभाव: आईसीएमआर अध्ययन
हरियाणा : निजी अस्पताल के आईसीयू में एयर होस्टेस से यौन उत्पीड़न का आरोपी गिरफ्तार