बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक दिल दलहा देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कार सवार ने एक बछड़े को अपनी गाड़ी से कुचल दिया। वहीं, गाय सड़क पर घायल पड़े बछड़े को चाटकर उठाती रही। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद लोग कार चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि मामला शुक्रवार का है। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया है।
दरअसल, मामला जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। यहां सड़क पर एक गाय और बछड़ा चल रहे थे। इसी दौरान एक कार आई। हालांकि जिस समय हादसा हुआ कार तेज रफ्तार में नहीं थी। ड्राइवर ने कार बछड़े पर चढ़ा दिया जिससे मौके पर ही बछड़े की मौत हो गई। सड़क पर खून ही खून बिखर गया।
मां से अलग होते ही हादसा
इस पूरी वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। CCTV फुटेज में दिख रहा है कि बछड़ा अपनी मां गाय के साथ चल रहा था। कुछ देर के लिए वो अपनी मां से अलग हुआ। इसी बीच एक कार आई और बछड़े को कुचल दी। बछड़े की आवाज सुनकर गाय उसके पास पहुंची। उसे चाट-चाटकर उठाने की कोशिश करती रही। इस दौरान वहां से गुजर रहे राहगीर भी इस पल को देखकर भावुक हो गए।
कहां हुआ हादसा
हादसा बिलासपुर जिले के दयालबंद के नारियल कोठी स्थित रानी लक्ष्मीबाई स्कूल के पास हुआ। काले कलर की गाड़ी आई और मोड़ पर ही मुड़ते समय बछड़े को कुचल दिया। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर गौ सेवक मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बछड़े की मौत हो चुकी थी।
ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज
मौके पर पहुंचे गौ सेवकों ने कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जानकारी देते हुए टीआई विवेक पांडेय ने कहा- इस मामले में केस दर्ज किया गया है सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार और ड्राइवर की तलाश की जा रही है। फिलहाल कार चालक फरार है। जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।
दरअसल, मामला जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। यहां सड़क पर एक गाय और बछड़ा चल रहे थे। इसी दौरान एक कार आई। हालांकि जिस समय हादसा हुआ कार तेज रफ्तार में नहीं थी। ड्राइवर ने कार बछड़े पर चढ़ा दिया जिससे मौके पर ही बछड़े की मौत हो गई। सड़क पर खून ही खून बिखर गया।
मां से अलग होते ही हादसा
इस पूरी वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। CCTV फुटेज में दिख रहा है कि बछड़ा अपनी मां गाय के साथ चल रहा था। कुछ देर के लिए वो अपनी मां से अलग हुआ। इसी बीच एक कार आई और बछड़े को कुचल दी। बछड़े की आवाज सुनकर गाय उसके पास पहुंची। उसे चाट-चाटकर उठाने की कोशिश करती रही। इस दौरान वहां से गुजर रहे राहगीर भी इस पल को देखकर भावुक हो गए।
कहां हुआ हादसा
हादसा बिलासपुर जिले के दयालबंद के नारियल कोठी स्थित रानी लक्ष्मीबाई स्कूल के पास हुआ। काले कलर की गाड़ी आई और मोड़ पर ही मुड़ते समय बछड़े को कुचल दिया। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर गौ सेवक मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बछड़े की मौत हो चुकी थी।
ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज
मौके पर पहुंचे गौ सेवकों ने कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जानकारी देते हुए टीआई विवेक पांडेय ने कहा- इस मामले में केस दर्ज किया गया है सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार और ड्राइवर की तलाश की जा रही है। फिलहाल कार चालक फरार है। जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।
You may also like
अहमदाबाद विमान हादसा : विजय रूपाणी सिर्फ हमारे परिवार के नहीं, बल्कि पूरे गुजरात के मार्गदर्शक थे : ऋषभ रूपाणी
विंबलडन 2025: अमांडा एनिसिमोवा को हराकर इगा स्वियाटेक ने महिला एकल खिताब जीता
अहमदाबाद प्लेन हादसे की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट पर बोले मृतक के परिजन, 'हमें इंसाफ चाहिए'
दिल्ली पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया, सात गिरफ्तार, आठ गाड़ियां बरामद
प्यार होने पर ऐसे इशारे करती हैं लड़कियां लेकिन 99% लड़के नहीं पकड़ पाते संकेतˈ