Next Story
Newszop

अखिलेश को आज फिर डांटते मुलायम! चीन राक्षस, पाक खतरा, नींबू-मिर्च वाले विमान...और न जाने क्या-क्या बोल गए टीपू

Send Push
नई दिल्ली: साल 2019 में जनवरी के शुरुआत की बात है। लखनऊ में समाजवादी पार्टी के मुख्यालय पर नए साल का जश्न मनाया जा रहा था। बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता सुबह से उमड़े पड़े थे। तब सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव भी पार्टी मुख्यालय पहुंचे थे। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले सपा मुख्यालय में उस वक्त मुलायम ने अपने बेटे टीपू यानी अखिलेश समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को आइना दिखाते हुए कहा था कि सपा के सभी वोट पड़ जाएं तो भाजपा हार जाएगी। मगर, अखिलेश यादव अपनी जिम्मेदारी ठीक से निभा नहीं पा रहे हैं। भाजपा ने अपनी तैयारी कर ली है। सपा को और तैयारी करनी चाहिए। अखिलेश के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी है। उसे ठीक से निभाएं। ये वही अखिलेश हैं, जो भाजपा के विरोध में सेना और उसके फाइटर जेट्स का माखौल उड़ाने में लगे हैं। लोकसभा में मंगलवार को अखिलेश ने सरेआम सरकार से पूछ लिया कि नींबू-मिर्च वाले विमान कितने उड़े थे? जानते हैं वो कहानी और अखिलेश के उस बयान के बारे में भी जो उन्होंने संसद में दिया।





2019 में मुलायम ने जब अखिलेश को लगाई थी फटकार

उस वक्त सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए कार्यकर्ताओं को चुनाव की तैयारी में जुट जाने की नसीहत देते हुए कहा था कि पार्टी में लड़कियों को अधिक जिम्मेदारी दी जानी चाहिए। इससे पूरा परिवार जुड़ेगा। मैं खुद भी कार्यक्रमों में हिस्सा लेने जिलों में जाऊंगा। जब मुलायम कार्यकर्ताओं को नसीहत दे रहे थे, तभी कुछ युवाओं ने अखिलेश जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। इस पर मुलायम सिंह यादव नाराज हो उठे। उन्होंने युवाओं को डांटते हुए कहा कि मैं तुम्हें अच्छी बात सिखा रहा हूं और तुम शोर मचा रहे हो। जब बात अच्छी लगे तो सिर्फ ताली बजाओ। नारे लगाकर बाधा पैदा न करो। उस वक्त मुलायम की फटकार से सपा कार्यकर्ता असहज भी हो गए थे।

image

पाकिस्तान से खतरा है तो चीन राक्षस है

लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सरकार के जवाब पर अखिलेश यादव ने कहा कि अगर हमें पाकिस्तान से खतरा है तो चीन राक्षस है। वो हमारी जमीन और हमारी बाजार दोनों छीन लेगा। मुझे याद है जब पिछली बार चीन पर सवाल खड़ा हुआ था, तो सरकार ने कुछ नहीं बताया था। विदेश मंत्री कह रहे थे कि हमारा इंफ्रास्ट्रक्चर अच्छा बन रहा है, हम पुल अच्छे बना रहे हैं, क्या ये सच्चाई है कि सीमा पर चीन जो इंफ्रा बना रहा है उससे अच्छा हमारा बन रहा है। हम सेना को जितना मजबूत करेंगे, उतना ही हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा मजबूत होगी।

image

आखिरकार एनकाउंटर कल ही क्यों हुआ?

अखिलेश यादव ने कहा कि हमारी जीडीपी का तीन फीसदी बजट डिफेंस का होना चाहिए। हमारी रिसर्च एंड डिवेलपमेंट लगातार चलता रहे। तकनीक ट्रांसफर के लिए हमें बरसों इंतजार करना पड़ता है। रक्षा खरीद आखिर क्यों नहीं होती है, सरकार समय समय पर डिफेंस एक्सपो के नाम पर दुनिया से कहती है कि हमारे यहां इंवेस्टमेंट करें। कितना डिफेंस सेक्टर में निवेश आया है। आत्मनिर्भरता की बात हो तो हमारे देश की अपनी रक्षा करने के लिए हमारे अपने लोग क्यों नहीं तैयार हो रहे हैं।



महादेव पर धन्यवाद नहीं दूंगा, ऐसा अखिलेश ने क्यों कहा

अखिलेश ने कहा कि जहां पर सेना ने बहुत बहादुरी का जो परिचय दिया उसका मैं सलाम करता हूं। अभी जो आतंकवादी मारे गए हैं हम सब पक्ष में हैं, लेकिन हर जगह राजनीतिक लाभ आखिर कौन उठा रहा है। आज महादेव ऑपरेशन पर मैं धन्यवाद क्यों नहीं दे रहा हूं। जिस समय समर्थन की बात आई पूरे देश के जितने भी राजनीतिक दल आपके साथ थे। उन्होंने ऑपरेशन महादेव को लेकर सरकार पर निशाना साधा और पूछा-आखिरकार एनकाउंटर कल ही क्यों हुआ? अखिलेश के इस बयान पर लोग सवाल पूछ रहे हैं कि अब ये क्या बात हुई कि कल ही एनकाउंटर क्यों हुआ?

image

हम 6 महीने में पीओके ले लेंगे, यह चुनावी भाषण क्यों

अखिलेश ने कहा कि पहलगाम में किसी दल ने आपके साथ किसी तरह की राजनीतिक बात नहीं की लेकिन राजनीतिक लाभ आपने कांग्रेस से उठाने की कोशिश की, हमसे भी की. अगर डेलिगेशन भेजना ही था तो राजनीतिक दल तय करत हैं, आप नहीं करते हैं, राजनीति तो वो लोग कर रहे हैं जो चुनावी भाषण में कह रहे थे कि हम 6 महीने में पीओके ले लेंगे। हम युद्ध के खिलाफ हैं लेकिन सीमा पर शांति रहे।



नींबू-मिर्च वाले विमान की पूजा की, वो कितना उड़े थे

अखिलेश यादव ने कहा कि हमारे सबसे बेहतरीन एयरक्रॉफ्ट जो नींबू और मिर्च लगाकर पूजा की थी वो कितने उड़े थे। मैं केवल इतना पूछना चाहता हूं। हमें अपनी पूरी एयरफोर्स पर गर्व है इतने बेहतरीन पायलट किसी के पास नहीं है जितने बेहतरीन पायलट हमारे पास है। देश में पहली बार सुखोई, मिराज और हरक्यूलिस किसी ने उतारे थे, तो समाजवादी पार्टी ने किया था। हमारे देश के प्रधानमंत्री हैं। पीएम की लाइनें हैं-मैं दुनिया को मनाने में लगा हूं मेरा घर मुझसे रूठा जा रहा है। इस देश में जो हमने देखा है इतने दिनों में पीएम डिफेंस मिनिस्टर का भी रोल प्ले कर रहे थे। इसलिए जिस सड़क पर हमारे पीएम हरक्यूलिस विमान से उतरे थे वो हाइवे किसी ने डिजाइन किया था वो समाजवादी लोगों ने किया था। यूपी में तो डिजाइन हो गया एक और। और बनाइए मैं तो कह रहा हूं। जिस तरीके से हमारी सेना ने जो मुकाबला किया है, सीजफायर के बाद भी ड्रोन आ रहे थे ये भी सरकार को स्वीकार करना पड़ेगा।

Loving Newspoint? Download the app now