Next Story
Newszop

32 की महरीन को देख हीरोइन मत समझ बैठना, ये हैं IAS अतहर आमिर की दूसरी बीवी, सूट में लगीं एकदम संस्कारी

Send Push

आईएएस अतहर आमिर 2015 बैच के अफसर और जम्मू कश्मीर के कुलगाम के डिप्टी कमिश्नर हैं। अपने काम से तो अतहर वाहवाही लूटते ही हैं। लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग इतनी है कि लोग उनसे जुड़ा हर अपडेट जानना चाहते हैं। तभी तो आईएएस अतहर की दूसरी बीवी डॉक्टर महरीन काजी की भी इंटरनेट पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग हैं। 32 साल की महरीन सुंदरता में इतनी आगे हैं कि उनका नूर देखकर आप एक्ट्रेस को भी भूल जाएंगे।


यूं तो महरीन को हर तरह के अटायर में देखा जाता है। लेकिन सूटों में उनकी सादगी सबसे खास दिखती है। इस बार भी वो सुंदर- सा कुर्ता सेट पहनकर स्ले करती नजर आईं। महरीन का लुक सिंपल जरूर है, पर फिर भी उनकी खूबसूरती जबरदस्त दिख रही है। चलिए अब आप खुद ही देख लीजिए महरीन का सुंदर- सा सूट वाला देसी लुक। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम@dr_mehreen)


महरीन संस्कारी लुक में दिखीं अप्सरा जैसी image

महरीन हर बार प्रूफ कर देती हैं कि बिना छोटे और वेस्टर्न कपड़े पहने भी बेस्ट लुक लिया जा सकता है। अब इस फोटो को ही देख लीजिए। वो वाइट कलर का अनिता डोंगरे का कुर्ता सेट पहनी दिख रही हैं। जिसपर ब्लू डिजाइन बने हैं। बिना किसी तामझाम के भी महरीन सुपर क्लासी नजर आ रही हैं। कपड़ों के साथ उनके पैरों में दिख रही जूती भी देसी लुक में चार- चांद लगाने का काम करती दिखी।


कुछ ऐसा है कुर्ते का डिजाइन image

महरीन ने स्ट्रेट कुर्ता पहना है। जिसकी राउंड नेकलाइन है। और, स्लीव्स लंबी नजर आ रही हैं। वाइट फैब्रिक को एन्हांस करने के लिए इस पर नीले धागे से एम्ब्रॉयडरी की गई है। साथ में ग्रे थ्रेड वर्क वाला काम भी सुंदर दिखा। इतना ही नहीं, महरीन के कुर्ते को ध्यान से देखने पर उनके आउटफिट पर सीक्वेंस वर्क भी नजर आ रहा है। जो सूट वाले देसी लुक में शाइन ऐड करने का काम करता दिखा।


वाइट प्लाजो दिख रहा है सुंदर image

लुक में बैलेंस क्रिएट करने और मॉर्डन एलिमेंट जोड़ने का भी महरीन खास ध्यान रखना अच्छे से जानती हैं। तभी वो कुर्ते के साथ वाइट प्लाजो पहनी दिखीं। जिसपर छोटे- छोटे फूलों और पत्तियों वाले नीले रंग के डिजाइन बने नजर आ रहे हैं। प्लाजो का फ्लेयर्ड वाला डिजाइन होने की वजह से वो लंबे कुर्ते के साथ परफेक्टली ट्यून करता दिखा।


दुपट्टा ओढ़कर लगीं गजब image

कुर्ता सेट पहनने के बाद आजकल कई महिलाएं दुपट्टा नहीं ओढ़ती हैं। लेकिन महरीन के देसी लुक के साथ ऐसा नहीं किया। वो वाइट कलर का सुंदर- सा दुपट्टा ओढ़ी दिख रही हैं। जिसपर नीले धागे से अलग- अलग डिजाइन बने नजर आ रहे हैं। साथ ही दुपट्टे का बॉर्डर भी नीले डिजाइन वाला ही रखा गया जो लुक को एलिगेंट बनाता दिखा। महरीन ने दुपट्टे को एक शोल्डर पर कैरी किया है ताकी उनके सूट हुआ वर्क दुपट्टे की वजह से छिपे न।


जूलरी सिलेक्शन दिखा परफेक्ट image

महरीन के सूट वाले लुक के बारे में तो आपने बहुत जान लिया। अब देखें उनकी जूलरी। कानों में वो डैंगलर इयररिंग्स पहनी दिखीं, जिनपर पर लगे ब्लू स्टोन उनके सूट के साथ मैच कर रहे हैं। हाथ में उन्होंने गोल्ड चोन वाला ब्रेसलेट पहना। और, अलग- अलग डिजाइन वाली स्टेटमेंट रिंग्स पहनकर देसी लुक को कंप्लीट बना लिया।


देखें एक और देसी लुक​


जूती डालकर कंप्लीट बनाया लुक image

अब आप महरीन की जूती पर नजर डालें। जिसकी गोल्ड और सिल्वर मेटेलिक टोन पूरे देसी लुक में चार- चांद लगा रही है। इस तरह की जूती पहनने का बहुत बड़ा फायदा यह है कि इसे किसी भी तरह के सूट और साड़ी के साथ पेयर किया जा सकता है।







अगर आप भी देसी लुक में खूबसूरती दिखाना पसंद करती हैं तो महरीन के इस लुक से इंस्पिरेशन लें, जिससे आपका लुक क्लासी, एलिगेंट और ब्यूटीफुल बन जाएगा।

Loving Newspoint? Download the app now