शहडोल: मध्य प्रदेश में कफ सिरप पीने से कई बच्चों की मौत के बाद राज्य भर में पुलिस एवं प्रशासन अलर्ट मोड पर है। शहडोल जिले की देवलोंद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से लाई जा रही नशीली कफ सिरप के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।
दरअसल, देवलौंद पुलिस को सूचना मिली थी कि पन्ना से ब्यौहारी की ओर एक इको कार में नशीली कफ सिरप की बड़ी खेप अवैध रूप से लाई जा रही है। करौंदिया तिराहा के पास देवलौंद पुलिस ने गाड़ियों की जांच शुरू की। पुलिस ने एक सफेद रंग की ईको वैन (MP-18-ZB-8608) को रोका। तलाशी में 180 शीशी नशीली ऑनरेक्स कफ सिरप मिला। जिसके कोई वैध कागजात नहीं मिले।
तीन आरोपियों को भी दबोचा
पुलिस ने 180 शीशी कफ सिरप 36,270 रुपए नकद और वाहन सहित कुल 4 लाख 36 हजार का माल जब्त किया है। साथ ही दीपक लखेरा, राजेंद्र लखेरा, राजेन्द्र खैरवार को हिरासत में ले लिया है। तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने इस पूरे मामले पर क्या कहा?
मुख्य आरोपी दीपक लखेरा ने पुलिस को बताया कि वह पन्ना के देवेंद्र नगर स्थित देवनाथ फार्मा से अवैध रूप से नशीली कफ सिरप खरीदता है। कफ सिरप को शहडोल के ब्यौहारी एवं आसपास के इलाकों में सप्लाई करता है। राजेंद्र लखेरा और राजेन्द्र खैरवार सप्लाई नेटवर्क में सहयोगी के रूप में सक्रिय रहते हैं। नशीले कफ सिरप का कारोबार करने वाला यह नेटवर्क लंबे समय से सक्रिय था। जिसे देवलोंद पुलिस ने धर दबोचा। इस मामले शहडोल के एडिशनल एसपी अभिषेक दीवान ने बताया कि इको वाहन में अवैध रूप से कफ सिरप ले जाने की सूचना पर कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
दरअसल, देवलौंद पुलिस को सूचना मिली थी कि पन्ना से ब्यौहारी की ओर एक इको कार में नशीली कफ सिरप की बड़ी खेप अवैध रूप से लाई जा रही है। करौंदिया तिराहा के पास देवलौंद पुलिस ने गाड़ियों की जांच शुरू की। पुलिस ने एक सफेद रंग की ईको वैन (MP-18-ZB-8608) को रोका। तलाशी में 180 शीशी नशीली ऑनरेक्स कफ सिरप मिला। जिसके कोई वैध कागजात नहीं मिले।
तीन आरोपियों को भी दबोचा
पुलिस ने 180 शीशी कफ सिरप 36,270 रुपए नकद और वाहन सहित कुल 4 लाख 36 हजार का माल जब्त किया है। साथ ही दीपक लखेरा, राजेंद्र लखेरा, राजेन्द्र खैरवार को हिरासत में ले लिया है। तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने इस पूरे मामले पर क्या कहा?
मुख्य आरोपी दीपक लखेरा ने पुलिस को बताया कि वह पन्ना के देवेंद्र नगर स्थित देवनाथ फार्मा से अवैध रूप से नशीली कफ सिरप खरीदता है। कफ सिरप को शहडोल के ब्यौहारी एवं आसपास के इलाकों में सप्लाई करता है। राजेंद्र लखेरा और राजेन्द्र खैरवार सप्लाई नेटवर्क में सहयोगी के रूप में सक्रिय रहते हैं। नशीले कफ सिरप का कारोबार करने वाला यह नेटवर्क लंबे समय से सक्रिय था। जिसे देवलोंद पुलिस ने धर दबोचा। इस मामले शहडोल के एडिशनल एसपी अभिषेक दीवान ने बताया कि इको वाहन में अवैध रूप से कफ सिरप ले जाने की सूचना पर कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
You may also like
विराट कोहली और रोहित शर्मा के सपोर्ट में आए रविचंद्रन अश्विन, टीम मैनेजमेंट को तो धो डाला!
पीकेएल-12 : आदित्य शिंदे के दमदार प्रदर्शन से पुनेरी पल्टन की चौथी लगातार जीत, यू मुंबा पर 10 अंकों की शानदार जीत
दशाश्वमेध घाट पर अमर शहीदों की स्मृति में जले आकाशदीप, पहलगाम हमले के शिकार नागरिकों को दी श्रद्धांजलि
इस कचोड़ी वाले दद्दू को देश कर रहा` नमन साइकिल पर फर्राटेदार अंग्रेजी बोल बेचते हैं टैस्टी कचोड़ी
Katni Crime News: पहले किन्रर के भेष में सजाया, फिर मारकर नदी में फेंका; 2 दिन से लापता था शख्स