रायपुर: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में दो युवकों ने आतिशबाजी पर आपत्ति जताने वाली एक महिला के ससुर की सोमवार रात को कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी। यह घटना सोमवार रात करीब 10:30 बजे भिलाई शहर में हुई। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान गणेश बैरागी के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, गणेश की बहू ने संजय और शुभम बैरागी नामक दो भाइयों द्वारा आतिशबाजी के तेज शोर पर आपत्ति जताई थी। इस पर दोनों भाइयों की गणेश के परिवार से तीखी बहस हुई। बहस के दौरान महिला अपने घर की ओर भागी, दोनों युवक उसका पीछा करते हुए घर में घुस गए।
सभी के सामने मार दिए चाकू
घर के अंदर, युवकों का सामना गणेश बैरागी से हुआ। युवकों ने गणेश पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में गणेश को सीने और पेट में कई बार चाकू मारा गया। यह घटना परिवार के कई सदस्यों के सामने हुई, जिनमें गणेश की पत्नी और बेटी भी शामिल थीं।
एक भाई पर पहले से मर्डर केस
एसपी हेमप्रकाश नायक ने बताया कि दोनों घर में घुस गए और गणेश बैरागी, 60, पर कटर से हमला कर दिया। चाकू के एक घाव से उनका दिल फट गया। घायल गणेश बैरागी को सुपैला अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल पहुंचने से पहले ही उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने दोनों भाइयों संजय और शुभम बैरागी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। छावनी पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपियों में से एक भाई संजय के खिलाफ पहले से ही मारपीट का एक मामला दर्ज है।
जांच कर रही पुलिस
पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोनों आरोपियों की तलाश जारी है। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। यह घटना भिलाई के बैरागी मोहल्ला क्षेत्र में हुई। दोनों आरोपी युवक अपनी शुरुआती 20s में बताए जा रहे हैं।
सभी के सामने मार दिए चाकू
घर के अंदर, युवकों का सामना गणेश बैरागी से हुआ। युवकों ने गणेश पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में गणेश को सीने और पेट में कई बार चाकू मारा गया। यह घटना परिवार के कई सदस्यों के सामने हुई, जिनमें गणेश की पत्नी और बेटी भी शामिल थीं।
एक भाई पर पहले से मर्डर केस
एसपी हेमप्रकाश नायक ने बताया कि दोनों घर में घुस गए और गणेश बैरागी, 60, पर कटर से हमला कर दिया। चाकू के एक घाव से उनका दिल फट गया। घायल गणेश बैरागी को सुपैला अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल पहुंचने से पहले ही उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने दोनों भाइयों संजय और शुभम बैरागी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। छावनी पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपियों में से एक भाई संजय के खिलाफ पहले से ही मारपीट का एक मामला दर्ज है।
जांच कर रही पुलिस
पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोनों आरोपियों की तलाश जारी है। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। यह घटना भिलाई के बैरागी मोहल्ला क्षेत्र में हुई। दोनों आरोपी युवक अपनी शुरुआती 20s में बताए जा रहे हैं।
You may also like
'अमिताभ सांसद के टैग के साथ इंडस्ट्री में लौटे तो उनका व्यवहार बदल चुका था', कादर खान बोले थे- वो मुझसे बचने लगे
RJD Nomination Cancelled: बिहार में अब आरजेडी को झटका, मोहनिया विधानसभा सीट से प्रत्याशी श्वेता सुमन का नामांकन रद्द; पहले इन पार्टियों के उम्मीदवारों का भी कैंसल हुआ था
बेटे की मौत का गम, घिनौने आरोप ... पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा के खिलाफ एफआईआर कराने वाला कौन? डिटेल में जानिए
भारत के ऑटो सेक्टर में 2025 की तीसरी तिमाही में हुई रिकॉर्ड 4.6 अरब डॉलर की डील
NZ vs ENG 3rd T20 Prediction: न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी