Next Story
Newszop

करणी सेना अध्यक्ष की बीजेपी को कड़ी चेतावनी, दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो बिहार चुनाव में दिखाएंगे ताकत

Send Push
हरदा: करणी सेना कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के बाद उपजे विवाद में करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने बीजेपी को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि यदि दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो राजपूत समाज बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल सकता है। उनका कहना है कि पुलिस ने जानबूझकर कार्रवाई की और राजपूत छात्रावासों को निशाना बनाया।





हरदा में क्या हुआ था

13 जुलाई को हरदा में करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने चक्काजाम किया था। इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया था, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर समेत 60 से अधिक कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद मध्य प्रदेश के कई जिलों में करणी सेना के समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने यह भी दावा किया कि लाठीचार्ज के दौरान युवतियों तक के साथ अभद्रता हुई, और कार्यकर्ताओं को फंसाने के लिए सुनियोजित प्रयास किया गया। मकराना का कहना है कि जिन युवाओं पर कार्रवाई हुई, वे सभी बीजेपी समर्थक थे।





बीजेपी को करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष की चेतावनी

करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो राजपूत समाज बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल सकता है। मकराना ने कहा कि राजपूत समाज ने ही हरियाणा और महाराष्ट्र में बीजेपी को जीत दिलाई थी। दिल्ली की सत्ता दिलाने में भी राजपूतों का बड़ा योगदान रहा है।





नजरअंदाज किया तो बिहार में दिखेगा असर

उन्होंने कहा कि अगर हमें लगातार नजरअंदाज किया जाएगा, तो आने वाले समय में इसका राजनीतिक असर देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि 'यह कहना गलत है कि ये कोई निजी मामला है। यह राजपूत समाज की अस्मिता का सवाल है। अगर बीजेपी ने समय रहते कार्रवाई नहीं की, तो आगामी बिहार चुनाव में इसका असर जरूर पड़ेगा।'

Loving Newspoint? Download the app now