नई दिल्लीः लाहौरी गेट पुरानी दिल्ली के एक कारोबारी के कर्मचारी की 23.37 लाख पर नीयत फिसल गई। उसने बीच रास्ते से कैश गायब कर दिया। फिर पुलिस को जहरखुरानी की झूठी कहानी सुना दी। 500 सीसीटीवी फुटेज, टेक्निकल सर्विलांस की मदद से उसके सच का खुलासा हो गया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर खोड़ा कॉलोनी, गाजियाबाद से गबन किया हुआ कैश बरामद कर लिया है।
चोरी किए गए कैश बरामदआरोपी का नाम आकाश है। पुलिस ने इसके पास से चोरी के कैश में से 23,34,000 रुपए बरामद किए हैं। डीसीपी राजा बांठिया के मुताबिक 18 सितंबर को थाना लाहौरी गेट में रोहिणी निवासी संजय अग्रवाल ने शिकायत दी थी कि उनकी लाजपत राय मार्केट में घड़ी की दुकान है। उन्होंने अपने कर्मचारी आकाश को 23.37 लाख रुपये कैश लेकर एक जानकार को देने के लिए भेजा था, लेकिन वह पहुंचा नहीं।
जहरखुरानी की सुनाई झूठी कहानीबता दें कि बाद में पीसीआर कॉल कर जहरखुरानी की झूठी कहानी सुना दी। दावा किया कि उसे पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास फुटपाथ के पास होश आया। फतेहपुरी से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन और आसपास के इलाकों में लगे लगभग 500 सीसीटीवी कैमरों की जांच करने के बाद उसका राज खुल गया।
चोरी किए गए कैश बरामदआरोपी का नाम आकाश है। पुलिस ने इसके पास से चोरी के कैश में से 23,34,000 रुपए बरामद किए हैं। डीसीपी राजा बांठिया के मुताबिक 18 सितंबर को थाना लाहौरी गेट में रोहिणी निवासी संजय अग्रवाल ने शिकायत दी थी कि उनकी लाजपत राय मार्केट में घड़ी की दुकान है। उन्होंने अपने कर्मचारी आकाश को 23.37 लाख रुपये कैश लेकर एक जानकार को देने के लिए भेजा था, लेकिन वह पहुंचा नहीं।
जहरखुरानी की सुनाई झूठी कहानीबता दें कि बाद में पीसीआर कॉल कर जहरखुरानी की झूठी कहानी सुना दी। दावा किया कि उसे पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास फुटपाथ के पास होश आया। फतेहपुरी से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन और आसपास के इलाकों में लगे लगभग 500 सीसीटीवी कैमरों की जांच करने के बाद उसका राज खुल गया।
You may also like
इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्रा ने की आत्महत्या...
पाकिस्तानी परमाणु बम तुरंत छीनो, भारत, बलूचिस्तान और इजरायल भयंकर खतरे में... बलूच नेता ने दी बड़ी चेतावनी, जानें वजह
Birthday Special: फिरोज खान ने इस प्रकार बनाई बॉलीवुड में अपनी विशेष पहचान
How To Clean Earbuds: पीले कचरे ने कम कर दिया ईयरबड्स का साउंड, इस तरह करेंगे सफाई तो आने लगेगी ओरिजिनल आवाज
तेरी औकात क्या है? ऐसी 10 लड़कियां रखी हैं मैंने... नोएडा में दबंगई दिखाने वाला कैब ड्राइवर अरेस्ट