इस्लामाबाद: अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने पाकिस्तान सेना के चीफ असीम मुनीर से बात की है। रूबियो ने मुनीर से भारत के साथ तनाव कम करने के लिए कहा है। रुबियो की मुनीर से फोन पर ये बातचीत ऐसे समय हुई है, जब भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात बने हुए हैं। भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद बॉर्डर पर लगातार गोलीबारी हो रही है और हवाई हमले भी किए जा रहे हैं। ऐसे समय में मार्को रुबियो ने पाक सेना प्रमुख से बात की है। इससे संकेत मिलता है कि अमेरिका की ओर से भारत-पाकिस्तान में तनाव कम करने की कवायद तेज हो सकती है।US के विदेश विभाग ने एक बयान में कहा, 'विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने पाकिस्तानी सेना के चीफ असीम मुनीर से बात की है। उन्होंने दोनों पक्षों से तनाव कम करने के तरीके खोजने का आग्रह किया और भविष्य में होने वाले संघर्षों से बचने के लिए रचनात्मक बातचीत शुरू करने में US की सहायता की पेशकश की।' इससे पहले मार्को रुबियो ने भारत-पाक में तनाव के बाद बनी स्थिति पर नजर रखने की बात कही थी। पहलगाम हमले के बाद से ही तनावपाकिस्तान और भारत के बीच 22 अप्रैल से तनाव चल रहा है। 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी। इसके बाद भारत ने 6 मई की रात को पाकिस्तान में मिसाइल हमले किए। इसके बाद शनिवार को एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए भारतीय सेना ने रावलपिंडी के नूर खान एयर बेस, चकवाल का मुरीद एयर बेस और पूर्वी पंजाब प्रांत के झंग जिले का रफीकी एयर बेस को निशाना बनाया है। पाकिस्तान ने भी बीते चार दिनों में भारत पर हवाई हमले की कई नाकाम कोशिशें की हैं। भारत-पाक के तनाव पर अमेरिका की ओर से लगातार बयान आ रहे हैं। भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद भी ट्रंप ने इस पर बयान देते हुए तनाव कम करने के लिए कहा था। हालांकि बाद में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा था कि हम ऐसे किसी युद्ध में नहीं फंसेंगे, जिससे हमारा मौलिक रूप से कोई सरोकार नहीं है। अब एक बार फिर मार्को रुबियो ने मध्यस्थता का संदेश दिया है।
You may also like
404 Error... भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच एमपी बीजेपी की ऑफिशियल वेबसाइट हैक, 'ऑपरेशन बुनयान-अल-मरसूस' का जिक्र
India-Pakistan tension: पाकिस्तान ने राजस्थान में पहली बार दिन में किया ड्रोन हमला, पोकरण के पास हुए 3 धमाके
राजस्थान के इस जिले में देशभक्ति की अनोखी मिसाल, तीन नवजातों का नाम रखा गया 'सिंदूर'
प्रतिभा सिंह का लोगों से तनाव के मद्देनजर सरकार के सभी दिशानिर्देशों का पालन करने का आग्रह
ऑपरेशन सिंदूर ऐतिहासिक सफलता, पूरा देश सेना और सरकार के साथ खड़ा : शांता कुमार