मोतिहारी: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने बड़ी सफलता हासिल की है। एनआईए ने विदेश में रह रहे बब्बर खालसा के आतंकवादी हरविंदर सिंह संधू उर्फ रिंदा से जुड़े एक खालिस्तानी आतंकवादी कश्मीर सिंह गलवाड्डी को गिरफ्तार किया है। वह 2016 में पंजाब की नाभा जेल से भागने वाले अपराधियों में शामिल था। एनआईए को यह सफलता स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर खालिस्तानी आतंकवादी साजिश के एक मामले की जांच के दौरान मिली। लुधियाना का रहने वाला है कश्मीरएनआईए के अनुसार, कश्मीर सिंह गलवाड्डी पंजाब के लुधियाना का रहने वाला है। वह नाभा जेल से भागने के बाद से ही रिंदा जैसे खालिस्तानी आतंकवादियों के साथ मिलकर काम कर रहा था। एनआईए की विशेष अदालत ने 2022 में उसे आतंकी साजिश के एक मामले में भगोड़ा घोषित कर दिया था। पिछले कुछ सालों में उसके खिलाफ गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट भी जारी किए गए थे। कश्मीर सिंह पर 10 लाख का इनामएनआईए ने कश्मीर सिंह को पकड़ने में मदद करने वाले को 10 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा भी की थी। एनआईए के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कश्मीर सिंह बिहार में छिपा हुआ है। इसके बाद एनआईए और स्थानीय पुलिस ने मिलकर मोतिहारी में छापेमारी की और उसे गिरफ्तार कर लिया।कश्मीर सिंह से पूछताछ जारीएनआईए ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि यह सफलता तब मिली जब एनआईए ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर खालिस्तानी आतंकवादी साजिश के एक मामले में पंजाब के लुधियाना निवासी कश्मीर सिंह गलवाड्डी को बिहार के मोतिहारी से पकड़ लिया।बयान में यह भी कहा गया है कि कश्मीर सिंह नाभा जेल से भागने के बाद से रिंदा सहित घोषित खालिस्तानी आतंकवादियों के साथ सक्रिय रूप से जुड़ा हुआ था। दिल्ली में एनआईए की विशेष अदालत ने 2022 के आतंकी साजिश मामले में कश्मीर सिंह को भगोड़ा अपराधी घोषित किया था। एनआईए अब कश्मीर सिंह से पूछताछ कर रही है और उसके साथियों के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है।
You may also like
भारत ने साबित की अपनी मारक क्षमता, सैनिकों का हौसला बढ़ाने के लिए तिरंगा यात्राओं का आयोजन : ओमप्रकाश धनखड़
माधुरी के लिए 'खलनायक' बन गया था ये गाना, घर तोड़ने का भी लगा आरोप, विवादों में रहीं 'धक-धक गर्ल'
करौली साइबर थाना पुलिस की बड़ी कार्यवाही! जयपुर में पकड़ा गया लाखों रूपए की ठगी का मास्टरमाइंड
राजस्थान में सियासी हलचल! भाजपा MLA की सदस्यता रद्द करने की मांग तेज़, टिकाराम जूली ने राज्यपाल को लिखा पत्र
IPL 2025: 25 मई तक ये आठ खिलाड़ी छोड़ सकते हैं आईपीएल, ये बड़ा कारण आया सामने