नई दिल्ली: अहमदाबाद में 12 जून को हुए एयर इंडिया के प्लेन क्रैश की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट सामने आ गई है। यह रिपोर्ट भारतीय विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने देर रात जारी की है। इस रिपोर्ट में कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक एयर इंडिया के विमान ने जैसे ही टेकऑफ किया, उसके कुछ सेकंड बाद ही प्लेन के दोनों इंजन अचानक बंद हो गए, जिसके बाद प्लेन क्रैश हो गया।
AAIB ने इस हादसे पर 15 पेज की जांच रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट के मुताबिक प्लेन सुबह 8 बजकर 8 मिनट पर 180 नॉट्स की अधिकतम इंडिकेटेड स्पीड पर पहुंच गया था। इसके चंद सेकंड बाद ही इंजन नंबर-1 और इंजन नंबर-2 का फ्यूल स्विच कट ऑफ की स्थिति में चले गए। यानी दोनों ही इंजनों तक फ्यूल पहुंचना बंद हो गया। फ्यूल न पहुंचने की स्थिति में इंजन एन-1 और एन-2 की रोटेशन स्पीड तेजी से गिरती चली गई और प्लेन क्रैश हो गया।
AAIB ने इस हादसे पर 15 पेज की जांच रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट के मुताबिक प्लेन सुबह 8 बजकर 8 मिनट पर 180 नॉट्स की अधिकतम इंडिकेटेड स्पीड पर पहुंच गया था। इसके चंद सेकंड बाद ही इंजन नंबर-1 और इंजन नंबर-2 का फ्यूल स्विच कट ऑफ की स्थिति में चले गए। यानी दोनों ही इंजनों तक फ्यूल पहुंचना बंद हो गया। फ्यूल न पहुंचने की स्थिति में इंजन एन-1 और एन-2 की रोटेशन स्पीड तेजी से गिरती चली गई और प्लेन क्रैश हो गया।
You may also like
Rajasthan:खाटू श्यामजी में महापाप, एमपी से आए श्रद्धालुओं के साथ लाठी डंडो से दुकानदारों ने की मारपीट, महिलाओं तक को....वीडियो हो रहा वायरल
एयर इंडिया विमान हादसे से ठीक पहले दोनों पायलटों के बीच कॉकपिट में क्या बातचीत हुई थी?
केरल में निपाह वायरस की दस्तक के बाद पड़ोसी राज्य तमिलनाडु सतर्क
प्रेम विवाह का दर्दनाक अंत: पति की मौत के बाद पत्नी ने भी तोड़ा दम, आखिरी शब्दों ने रुला दिया
'तुम बस मेरी हो', युवती को मैसेज भेज परेशान करता रहा एक्स बॉस, जब कर दिया उसने ब्लॉक तो सीधे पहुंच गया उसके घर फिर..