Next Story
Newszop

किस 'गारंटी' की तलाश में छोटे सरकार? सीएम नीतीश के बाद ललन सिंह के दरवाजे पर दस्तक

Send Push
पटना: बिहार केपूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह उर्फ छोटे सरकार किसी 'गारंटी' की खोज में हैं। मोकामा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे अनंत सिंह को टिकट मिलने में कुछ शक लग रहा है। इसलिए वो पहले सीएम नीतीश कुमार से मिले। फिर 24 घंटे बाद जेडीयू नेता ललन सिंह के पास गए। इन मुलाकातों से अटकलें तेज हो गई हैं कि क्या उन्हें मोकामा से टिकट मिलेगा या नहीं। या फिर किसी नेता के विरोध के चलते उन्हें किसी और सीट से लड़ाया जाएगा?





मोकामा पर जेडीयू की गारंटी चाहते हैं अनंत सिंहअनंत सिंह मोकामा सीट से हमेशा दबदबा बनाए रहे हैं। लेकिन आपराधिक मामलों के चलते उन्हें विधानसभा की सदस्यता खोनी पड़ी। अब जब चुनाव नजदीक हैं, तो वो फिर से चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। लेकिन इस बार हालात पहले जैसे नहीं हैं।

image



क्या अब ललन सिंह तय करेंगे अनंत की गारंटी?नीतीश कुमार और ललन सिंह से मुलाकात दिखाती है कि अनंत सिंह पार्टी में अपनी दावेदारी मजबूत करना चाहते हैं। ललन सिंह जेडीयू के बड़े नेता हैं और केंद्र सरकार में मंत्री भी हैं। मोकामा उनके मुंगेर क्षेत्र में आता है। उस इलाके से आने वाले जेडीयू एक बड़े नेता लगातार अनंत सिंह का विरोध कर रहे हैं।





अनंत सिंह की सीट बदलने की सोच रही पार्टी?इन मुलाकातों के बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या अनंत सिंह को मोकामा से टिकट मिलने का भरोसा नहीं है? क्या नीतीश कुमार ने उन्हें ललन सिंह से मिलने के लिए कहा है? या फिर उन्हें किसी और सीट से लड़ाने की बात चल रही है? मोकामा सीट पर खुलकर दावा ठोक रहे अनंत सिंह को लगता है कुछ संशय जरूर है।

Loving Newspoint? Download the app now