अहमदाबाद के रानीप इलाके में गुरुवार दोपहर ज्वैलरी की दुकान पर ऐसा नजारा देखने को मिला जैसे किसी फिल्म का सीन हो। एक महिला चहरा ढंके ग्राहक बनकर दुकान में आई, मुस्कुराते हुए गहने देखने लगी। किसी आम कस्टमर की तरह वो भी गहनों का दाम पूछने लगी।
कभी इस गहने का, कभी उस गहने का..सुनार ने भी उसे गहने देखने दिए और एक तरफ हो गया। लेकिन किसे पता था कि उसके हाथ में चमकती चूड़ियों के साथ कुछ और भी था। कुछ ही पल में महिला ने लाल मिर्च पाउडर ज्वैलर की आंखों में फेंका.. जिससे वह दुकान लूट सके। लेकिन किस्मत ने उसका साथ नहीं दिया।
थप्पड़ों की बरसातज्वैलर झुक गया और उसकी आंखों में पाउडर नहीं गया। फिर क्या था, ज्वैलर का गुस्सा फूट पड़ा। और उसने थप्पड़ों की बरसात शुरू की। एक थप्पड़, दो थप्पड़, तीन थप्पड़...फिर तो गिनती बढ़ती गई लेकिन ज्वैलर का हाथ नहीं रुका। और देखते ही देखते उसे दुकान से बाहर धकेल दिया गया। यह पूरा नजारा सीसीटीवी में कैद हो गया और पूरा वीडियो लाखों लोगों तक पहुंच गया।
ज्वैलर ने शिकायत दर्ज करने से किया मनापुलिस के अनुसार यह घटना रानीप सब्जी मंडी के पास की एक ज्वैलरी की दुकान में हुई। रानीप पुलिस इंस्पेक्टर केतन व्यास ने बताया कि उन्होंने ज्वैलर को शिकायत दर्ज करने के लिए कहा लेकिन उसने मना कर दिया।
महिला की तलाशअब पुलिस उस लुटेरी महिला की तलाश में है और यह जांच कर रही है कि कहीं उसने पहले भी चोरी या इस तरह की वारदात को अंजाम तो नहीं दिया।
कभी इस गहने का, कभी उस गहने का..सुनार ने भी उसे गहने देखने दिए और एक तरफ हो गया। लेकिन किसे पता था कि उसके हाथ में चमकती चूड़ियों के साथ कुछ और भी था। कुछ ही पल में महिला ने लाल मिर्च पाउडर ज्वैलर की आंखों में फेंका.. जिससे वह दुकान लूट सके। लेकिन किस्मत ने उसका साथ नहीं दिया।
थप्पड़ों की बरसातज्वैलर झुक गया और उसकी आंखों में पाउडर नहीं गया। फिर क्या था, ज्वैलर का गुस्सा फूट पड़ा। और उसने थप्पड़ों की बरसात शुरू की। एक थप्पड़, दो थप्पड़, तीन थप्पड़...फिर तो गिनती बढ़ती गई लेकिन ज्वैलर का हाथ नहीं रुका। और देखते ही देखते उसे दुकान से बाहर धकेल दिया गया। यह पूरा नजारा सीसीटीवी में कैद हो गया और पूरा वीडियो लाखों लोगों तक पहुंच गया।
ज्वैलर ने शिकायत दर्ज करने से किया मनापुलिस के अनुसार यह घटना रानीप सब्जी मंडी के पास की एक ज्वैलरी की दुकान में हुई। रानीप पुलिस इंस्पेक्टर केतन व्यास ने बताया कि उन्होंने ज्वैलर को शिकायत दर्ज करने के लिए कहा लेकिन उसने मना कर दिया।
महिला की तलाशअब पुलिस उस लुटेरी महिला की तलाश में है और यह जांच कर रही है कि कहीं उसने पहले भी चोरी या इस तरह की वारदात को अंजाम तो नहीं दिया।
You may also like

वंदे मातरम सिर्फ राष्ट्रीय गीत नहीं, बल्कि एक मंत्र है: मंत्री आशीष सूद

लॉस एंजिल्स ओलंपिक में पुरुष और महिला वर्ग में छह-छह टीमें हिस्सा लेंगी: आईसीसी

मोहन भागवत: दूसरों के प्रति करुणा मानवता का सबसे बड़ा गुण

पद्मश्री से सम्मानित वरिष्ठ नाटककार दया प्रकाश सिन्हा का निधन, हिंदी साहित्य और रंगमंच को बड़ा नुकसान

प्रलय वालेˈ दिन के लिए बनाई गई है ये तिजोरी अंदर छिपी है खास चीज भारत ने भी दिया अपना हिस्सा﹒




