Next Story
Newszop

10000000 रुपये के पार हुई बिटकॉइन की कीमत, एक साल में 100% से ज्यादा रिटर्न, क्यों भाग रही यह क्रिप्टोकरेंसी?

Send Push
नई दिल्ली: बिटकॉइन क्रिप्टोकरेंसी की कीमत ने नया रेकॉर्ड बना लिया है। यह 1.18 लाख डॉलर (करीब एक करोड़ रुपये) से ज्यादा पहुंच गई। हालांकि शनिवार को बिटकॉइन क्रिप्टोकरेंसी में थोड़ी गिरावट आई। CoinMarketCap पर शाम 5:30 बजे यह करीब 1,17,833 डॉलर (करीब एक करोड़ रुपये) पर कारोबार कर रही थी। पिछले एक महीने में बिटकॉइन में काफी तेजी आई है। इसमें तेजी के कई कारण हैं। सबसे बड़ा कारण है कि बहुत सारा पैसा स्पॉट बिटकॉइन ईटीएफ (ETF) में आ रहा है। इससे लाखों लोगों के लिए क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करना आसान हो गया है। वहीं डॉलर कमजोर हो रहा है।



पिछले महीने, सीनेट ने एक कानून पास किया है। यह कानून स्टेबलकॉइन्स (stablecoins) को कंट्रोल करेगा। स्टेबलकॉइन्स एक तरह की क्रिप्टोकरेंसी होती है। क्रिप्टो इंडस्ट्री को उम्मीद है कि ऐसे और भी कानून बनेंगे। इससे इंडस्ट्री को कानूनी मान्यता मिलेगी और लोगों का भरोसा बढ़ेगा। यह कानून बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। साल 2024 के अमेरिकी चुनाव में क्रिप्टो इंडस्ट्री ने खूब पैसा खर्च किया था। इससे पता चलता है कि अमेरिका और बाकी देशों में इसका प्रभाव बढ़ रहा है।



लोगों का बढ़ेगा भरोसाइस बिल को जीनियस एक्ट (GENIUS Act) कहा जाता है। यह स्टेबलकॉइन्स के लिए नियम बनाएगा और लोगों को सुरक्षा देगा। यानी लोगों को कोई नुकसान न हो। स्टेबलकॉइन्स एक तरह की क्रिप्टोकरेंसी है जिसकी कीमत आमतौर पर अमेरिकी डॉलर के बराबर होती है। अगले हफ्ते, हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स जीनियस एक्ट पर विचार करेगा। कांग्रेस देश में क्रिप्टो की स्थिति को मजबूत करना चाहती है।



तीन बड़े क्रिप्टो बिलों पर होगी बहस14 जुलाई से हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स तीन बड़े क्रिप्टो बिलों पर बहस करेगा। इससे अमेरिका में क्रिप्टो इंडस्ट्री के लिए नियम बनने की उम्मीद है। इंडस्ट्री काफी समय से इसकी मांग कर रही थी।



विश्लेषकों का कहना है कि नियमों के स्पष्ट होने से ज्यादा कंपनियां बिटकॉइन को अपना सकती हैं। वे इसे अपने खजाने के रूप में इस्तेमाल कर सकती हैं। जैसे कि स्ट्रेटेजी (MSTR.O) ने किया है। उन्होंने बिटकॉइन को लम्बे समय के लिए जमा किया है।



एक साल में डबल रिटर्नकुछ मौकों को छोड़ दें तो बिटकॉइन ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। एक साल में इसका रिटर्न करीब 105 फीसदी रहा है। यानी इसने एक साल में ही निवेशकों की रकम को दोगुना कर दिया है। पिछले एक महीने में भी इसका रिटर्न करीब 10 फीसदी रहा है।



बिटकॉइन के अलावा दूसरी क्रिप्टो में भी तेजी बनी हुई है। इसमें इथेरियम, रिपल, सोलाना, डॉगकॉइन, स्टेलर आदि शामिल हैं। इनमें से सबसे ज्यादा तेजी स्टेलर में आई है। एक हफ्ते में यह क्रिप्टो करीब 70 फीसदी उछल गई है।

Loving Newspoint? Download the app now