ब्यूटी क्वीन या कातिल? मेक्सिको की एक मॉडल, जिसके सोशल मीडिया पर 1.4 मिलियनसे ज्यादा फॉलोवर हैं, उसने एक शख्स को बुरी तरह गोलियों से भून डाला है। इस खूबसूरत हसीना ने बहुत ही पेशेवर अंदाज में एक शख्स को मौत के घाट उतार दिया है। जबकि दूसरा घायल हो गया। कैलिफोर्नियों के एक अपार्टमेंट में पहले एक शख्स को उसी कार में गोलियों से भून दिया। इसी दौरान कार में बैठा दूसरा शख्स भी गोलियों से बुरी तरह से छलनी हो गया।
इस मॉडल का नाम है वेनेसा गुरोला। 32 साल की इस ब्यूटी क्वीन को गिरफ्तार कर लिया गया है। फरवरी 2024 में वेनेसा ने मर्डर को अंजाम दिया था। पुलिस के मुताबिक काली पैंट और नजर में न आने वाली जैकेट पहने एक संदिग्ध अचानक आई। उसने BMW कार में बैठे शख्स पर गोलियों की बौछार कर दी और फिर गायब हो गई। कार सवार ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। कार में बैठा दूसरा शख्स भी बुरी तरह से घायल हो गया।
ड्रग्स कार्टेल से जुड़े तारवेनेसा ने इस वारदात को क्यों अंजाम दिया, इस बारे में क्लीयर नहीं हो पाया है। लेकिन इस हत्या के तार मेक्सिको के कुख्यात ड्रग कार्टेल से जुड़ते दिख रहे हैं। माना जा रहा है कि कैलिफोर्निया के बाजा में नशे के कारोबार पर अपना दबदबा बनाने के लिए यह हत्या की गई है। ड्रग कार्टेल अरेलानो फेलिक्स ऑर्गनाइजेशन के बचे-खुचे गैंगस्टर अपना वर्चस्व कायम करना चाहते हैं।
एल-चापो की पत्नी के लिए कामजानकारी के मुताबिक वेनेसा मेक्सिको के सबसे कुख्यात ड्रग माफिया एल चापो (El Chapo) की पत्नी एमा कोरोनल के लिए काम करती है। एल चापो फिलहाल अमेरिका की जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा है। वेनेसा ने जिस शख्स की हत्या की है, उसका नाम क्रिस्टियन एसपिनोजा सिल्वर था। ड्रग्स कार्टेल की दुनिया में उसे एल चाटो के नाम से भी जाना जाता है। यह फेलिक्स कार्टेल के साथ जुड़ा हुआ था। हालांकि वेनेसा ने सभी आरोपों से इनकार किया है।
सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्सवेनेसा गुरोला की पहचान एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की भी है और इंस्टाग्राम पर उसके 14 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। वो अक्सर अपनी लग्जरी लाइफ की तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रही है। वेनेसा इंटरनेशनल ट्रैवल और महंगे-महंगे ब्रांड से जुड़े पोस्ट करती रहती है। उसकी तुलना अक्सर एल चापो की पत्नी एमा कोरोनल से भी होती रही है। कोरोनल ने कम उम्र में ही ड्रग माफिया एल चापो से शादी कर ली थी। अब उसका कारोबार वही संभाल रही है। वो 3 साल की सजा भी काट चुकी है।
इस मॉडल का नाम है वेनेसा गुरोला। 32 साल की इस ब्यूटी क्वीन को गिरफ्तार कर लिया गया है। फरवरी 2024 में वेनेसा ने मर्डर को अंजाम दिया था। पुलिस के मुताबिक काली पैंट और नजर में न आने वाली जैकेट पहने एक संदिग्ध अचानक आई। उसने BMW कार में बैठे शख्स पर गोलियों की बौछार कर दी और फिर गायब हो गई। कार सवार ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। कार में बैठा दूसरा शख्स भी बुरी तरह से घायल हो गया।
ड्रग्स कार्टेल से जुड़े तारवेनेसा ने इस वारदात को क्यों अंजाम दिया, इस बारे में क्लीयर नहीं हो पाया है। लेकिन इस हत्या के तार मेक्सिको के कुख्यात ड्रग कार्टेल से जुड़ते दिख रहे हैं। माना जा रहा है कि कैलिफोर्निया के बाजा में नशे के कारोबार पर अपना दबदबा बनाने के लिए यह हत्या की गई है। ड्रग कार्टेल अरेलानो फेलिक्स ऑर्गनाइजेशन के बचे-खुचे गैंगस्टर अपना वर्चस्व कायम करना चाहते हैं।
एल-चापो की पत्नी के लिए कामजानकारी के मुताबिक वेनेसा मेक्सिको के सबसे कुख्यात ड्रग माफिया एल चापो (El Chapo) की पत्नी एमा कोरोनल के लिए काम करती है। एल चापो फिलहाल अमेरिका की जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा है। वेनेसा ने जिस शख्स की हत्या की है, उसका नाम क्रिस्टियन एसपिनोजा सिल्वर था। ड्रग्स कार्टेल की दुनिया में उसे एल चाटो के नाम से भी जाना जाता है। यह फेलिक्स कार्टेल के साथ जुड़ा हुआ था। हालांकि वेनेसा ने सभी आरोपों से इनकार किया है।
सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्सवेनेसा गुरोला की पहचान एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की भी है और इंस्टाग्राम पर उसके 14 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। वो अक्सर अपनी लग्जरी लाइफ की तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रही है। वेनेसा इंटरनेशनल ट्रैवल और महंगे-महंगे ब्रांड से जुड़े पोस्ट करती रहती है। उसकी तुलना अक्सर एल चापो की पत्नी एमा कोरोनल से भी होती रही है। कोरोनल ने कम उम्र में ही ड्रग माफिया एल चापो से शादी कर ली थी। अब उसका कारोबार वही संभाल रही है। वो 3 साल की सजा भी काट चुकी है।
You may also like
IND W vs NZ W: मंधाना और प्रतिका के तूफान में उड़ी न्यूजीलैंड, टीम इंडिया ने करो या मरो मैच में खुद को बचाया... सेमीफाइनल में होगी एंट्री!
बिहार में महागठबंधन नहीं, 'लठबंधन' है : मनोज तिवारी
सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में CBI की क्लोजर रिपोर्ट पर बोली एक्टर की फैमिली, 20 दिसंबर को कोर्ट में सुनवाई
बिहार चुनाव में जातिगत समीकरण कैसे सुलझा रहीं पार्टियां? जानिए- किस पार्टी का किन जातियों पर भरोसा
अंतर्राष्ट्रीय पैरालंपिक समिति ने रूस और बेलारूस का निलंबन समाप्त किया