Next Story
Newszop

टेंपो खड़ा करने को लेकर विवाद में चौकीदार की पिटाई, ठेकेदार पर भी धायं-धायं, बदमाशों ने पुलिस के सामने बताया पूरा सच

Send Push
ग्वालियरः जिले में क्राइम लगातार बढ़ता जा रहा है। गुंडों-बदमाशों में पुलिस का खौफ पूरी तरह से खत्म हो गया है। इसका ताजा मामला ग्वालियर जिले से सामने आया। यहां टेंपो को पार्क करने पर वाहन स्टैंड के चौकीदार और ठेकेदार की चार बदमाशों ने हत्या करने की कोशिश की है। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ।दरअसल, बदमाशों ने चौकीदार को लाठी- रॉड से बेरहमी से पीटा। इस दौरान उसे बचाने के लिए ठेकेदार आया तो उस पर फायरिंग कर दी। हमले में चौकीदार बुरी तरह घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए भर्ती कराया है। घटना के बाद पुलिस ने एक्शन लेकर चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनसे अवैध हथियार भी जब्त कर लिया है। क्या है पूरी घटना शहर के कुटियाना मोहल्ला निवासी बृजेश सिंह एक ठेकेदार है। उसका हजीरा थाना क्षेत्र के इंटक मैदान में ऑटो-टेंपो स्टैंड का ठेका है। इस स्टैंड पर अभिषेक झा चौकीदारी का काम करता है। घटना वाली रात पीयूष खटीक, अभिषेक कुशवाह, वंश खटीक और अमन खटीक टेंपो खड़ा करने के लिए आये थे। इन लोगों का टेंपो पार्क करने को लेकर स्टैंड के चौकीदार अभिषेक से झगड़ा हो गया। उस वक्त यह लोग चुपचाप लौट गए। रात में लौटकर बरपाया कहरदेर रात में करीब 2.30 बजे चारों आरोपी पूरी तैयारी से लौटकर आए और अभिषेक पर हमला बोल दिया। उसे डंडे और सरियों से मारा पीटा। जिससे वह घायल हो गया। स्टैंड चौकीदार ने मदद के लिए ठेकेदार बृजेश को कॉल कर बुला लिया। चौकीदार की बात सुन ठेकेदार बृजेश मदद के लिए आए। इस पर आरोपियों ने पिस्टल से फायर कर दिया। ठेकेदार पहले से अलर्ट था तो वह फायरिंग से बच गया। वहीं, जख्मी चौकीदार को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। अवैध पिस्टल के साथ पकड़ाए बदमाशघटना की सूचना पर ग्वालियर पुलिस ने बदमाशों को तलाशी शुरू कर दी। इसमें वंश और अभिषेक खटीक को संजय नगर पुल के पास से अवैध पिस्टल के साथ पकड़ लिया। इन दोनों ने पूछताछ में बताया कि वारदात में आयुष और पीयूष भी शामिल है जो गंगा विहार कॉलोनी में घर पर हैं। इस पर पुलिस ने उन दोनों को भी दबोच लिया। आरोपियों के घर से मिली अवैध शराब ग्वालियर पुलिस को दोनों आरोपियों के घर की तलाशी में भारी मात्रा में अवैध शराब भी मिली है। जिसे जब्त कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस ने चारों बदमाशों के खिलाफ आर्म एक्ट, आबकारी एक्ट के साथ साथ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। साथ ही चारों आरोपियो को जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Loving Newspoint? Download the app now