अगली ख़बर
Newszop

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच शुरू होने से पहले फैंस ने लगा दी गौतम गंभीर की क्लास, एक फैसले के कारण बुरी तरह फंसे

Send Push
नई दिल्ली: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेल रही है। इस मुकाबले के शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल किया जाने लगा है। दरअसल उन्हें टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में हुए बदलाव को लेकर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जा रहा तीसरा वनडे मैच टीम इंडिया के लिए काफी अहम होने वाला है। इस मैच को अगर टीम इंडिया हारती है तो उन्हें क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में पहले से ही उम्मीद थी कि प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव किए जाएंगे।

खराब फॉर्म के बाज भी प्लेइंग 11 का हिस्सा हैं हर्षित
फैंस भी जान रहे थे कि तीसरे वनडे मैच में प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव होंगे, लेकिन किसी को ये उम्मीद नहीं थी कि प्लेइंग 11 से अर्शदीप सिंह को ड्रॉप कर दिया जाएगा। जब कि हर्षित राणा प्लेइंग 11 का हिस्सा बने रहेंगे। दूसरे वनडे मैच में अर्शदीप सिंह का प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा था। उन्होंने 8.2 ओवर में 4.9 की इकॉनमी से 41 रन देकर 2 विकेट झटके थे, वहीं बात करें हर्षित राणा के बारे में तो, उन्होंने 8 ओवर में 59 रन खर्च किए थे। इस दौरान उनका इकॉनमी 7.4 की थी। ऐसे आंकड़ों के बाद भी अर्शदीप बाहर हैं और हर्षित प्लेइंग 11 में ही हैं।



ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें