साल 1982 में जब अमिताभ बच्चन का सितारा बुलंदियों पर था और वे सफलता का स्वाद चख रहे थे, 'कुली' के सेट पर एक जानलेवा दुर्घटना ने उन्हें सीधे अस्पताल पहुंचा दिया। जहां पूरा देश उनके लिए प्रार्थना कर रहा था, वहीं पुनीत इस्सर अपने अपराधबोध से जूझ रहे थे, जिनके नकली मुक्के और अमिताभ बच्चन की गलत छलांग के कारण यह दुर्घटना हुई। वे दिन में तीन बार अस्पताल में अमिताभ से मिलने जाते थे, जबकि जया बच्चन और उनका परिवार मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अमिताभ का साथ नहीं छोड़ता था। इस दुर्घटना पर उनकी क्या प्रतिक्रिया थी? पुनीत ने एक बार इस बारे में बताया था।
पुनीत इस्सर इन दिनों 'द बंगाल फाइल्स' में नजर आ रहे हैं। उन्हें अपनी पहली फिल्म 'कुली' के दौरान मीडिया की कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा था। आखिरकार, अमिताभ बच्चन राष्ट्रीय स्तर पर सेंसेशन थे। उनके फैंस ने हवन किए और मंदिरों में उनके स्वस्थ होने की प्रार्थना की और सभी ने पुनीत को ही जिम्मेदार ठहराया। लेकिन जया बच्चन ने अपने पति की घातक दुर्घटना पर कैसी प्रतिक्रिया दी? महाभारत के एक्टर ने एक बार रेडिफ से कहा था, 'लेकिन वह, उनका पूरा परिवार, जयाजी, सभी हमारे साथ बहुत अच्छे थे। वह एक महान व्यक्ति हैं। मैं अमितजी का बहुत बड़ा फैन हूं। मुझे लगता है कि वह एक शानदार अभिनेता हैं।'
पुनीत इस्सर को मिलती थी नफरतउन्होंने आगे कहा, 'शुरुआत में, मुझे बहुत से नफरत भरे मेल मिले, लेकिन बाद में ये कम हो गए। मुझे याद भी नहीं कि मुझे एक दिन में कितने मेल मिलते थे। मुझे लगभग दो साल तक ऐसे ही मेल मिलते रहे, जिनमें लिखा था, 'तुम ऐसा कैसे कर सकते हो?' 'वो हमारे पसंदीदा अभिनेता हैं' वगैरह। मैं बदनाम हो गया था। लेकिन बाद में अमितजी ने एक इंटरव्यू में कहा कि ये एक हादसा था। लेकिन परिवार बहुत अच्छा था। मैंने बाद में अभिषेक के साथ 'रिफ्यूजी' में काम किया।'
पुनीत इस्सर ने फिल्में खो दींअमिताभ बच्चन सुपरस्टार थे जबकि पुनीत इस्सर अभी शुरुआत कर रहे थे। और कल्पना कीजिए कि ऐसा जानलेवा हादसा हो जाए। पुनीत को अपनी सारी फिल्में गंवाकर इसका खामियाजा भुगतना पड़ा। कई सालों तक उनके पास काम भी नहीं था, उसके बाद ही उन्हें प्रोजेक्ट मिलने शुरू हुए।
रोज अस्पताल जाते थे पुनीतउन्होंने कहा, 'मैं अमित जी को देखने के लिए नियमित रूप से अस्पताल जाता था। 3-4 साल तक मुझे कोई काम नहीं मिला। मुझे अपनी पत्नी का भरण-पोषण करना था और मैं बेरोजगार था। उस समय मैंने जेड ग्रेड की फिल्में कीं। उस हादसे के बाद मैंने छह साल तक संघर्ष किया और उसके बाद ही लोग मेरे साथ काम करने के लिए आगे आए। मुझे बी.आर. चोपड़ा के टेलीविजन शो महाभारत में दुर्योधन जैसे किरदार मिले।'
आज भी अमिताभ संग अच्छे संबंधपुनीत इस्सर ने अफसोस के साथ कहा था, 'मैंने अमित जी के साथ फिर कभी काम नहीं किया। मैं नियति में विश्वास करता हूं। उनके दिल के किसी कोने में एक उम्मीद थी।' पुनीत इस्सर ने कहा कि दिग्गज अभिनेता ने अस्पताल में भर्ती होने के दौरान ही इसे एक दुर्घटना समझकर छोड़ दिया था। बिग बॉस के पूर्व प्रतियोगी ने बताया था कि उनके और अमिताभ के बीच अब भी बहुत अच्छे संबंध हैं। उन्होंने आगे कहा, 'वे बड़े ही सभ्य लोग हैं।'
पुनीत इस्सर इन दिनों 'द बंगाल फाइल्स' में नजर आ रहे हैं। उन्हें अपनी पहली फिल्म 'कुली' के दौरान मीडिया की कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा था। आखिरकार, अमिताभ बच्चन राष्ट्रीय स्तर पर सेंसेशन थे। उनके फैंस ने हवन किए और मंदिरों में उनके स्वस्थ होने की प्रार्थना की और सभी ने पुनीत को ही जिम्मेदार ठहराया। लेकिन जया बच्चन ने अपने पति की घातक दुर्घटना पर कैसी प्रतिक्रिया दी? महाभारत के एक्टर ने एक बार रेडिफ से कहा था, 'लेकिन वह, उनका पूरा परिवार, जयाजी, सभी हमारे साथ बहुत अच्छे थे। वह एक महान व्यक्ति हैं। मैं अमितजी का बहुत बड़ा फैन हूं। मुझे लगता है कि वह एक शानदार अभिनेता हैं।'
पुनीत इस्सर को मिलती थी नफरतउन्होंने आगे कहा, 'शुरुआत में, मुझे बहुत से नफरत भरे मेल मिले, लेकिन बाद में ये कम हो गए। मुझे याद भी नहीं कि मुझे एक दिन में कितने मेल मिलते थे। मुझे लगभग दो साल तक ऐसे ही मेल मिलते रहे, जिनमें लिखा था, 'तुम ऐसा कैसे कर सकते हो?' 'वो हमारे पसंदीदा अभिनेता हैं' वगैरह। मैं बदनाम हो गया था। लेकिन बाद में अमितजी ने एक इंटरव्यू में कहा कि ये एक हादसा था। लेकिन परिवार बहुत अच्छा था। मैंने बाद में अभिषेक के साथ 'रिफ्यूजी' में काम किया।'
पुनीत इस्सर ने फिल्में खो दींअमिताभ बच्चन सुपरस्टार थे जबकि पुनीत इस्सर अभी शुरुआत कर रहे थे। और कल्पना कीजिए कि ऐसा जानलेवा हादसा हो जाए। पुनीत को अपनी सारी फिल्में गंवाकर इसका खामियाजा भुगतना पड़ा। कई सालों तक उनके पास काम भी नहीं था, उसके बाद ही उन्हें प्रोजेक्ट मिलने शुरू हुए।
रोज अस्पताल जाते थे पुनीतउन्होंने कहा, 'मैं अमित जी को देखने के लिए नियमित रूप से अस्पताल जाता था। 3-4 साल तक मुझे कोई काम नहीं मिला। मुझे अपनी पत्नी का भरण-पोषण करना था और मैं बेरोजगार था। उस समय मैंने जेड ग्रेड की फिल्में कीं। उस हादसे के बाद मैंने छह साल तक संघर्ष किया और उसके बाद ही लोग मेरे साथ काम करने के लिए आगे आए। मुझे बी.आर. चोपड़ा के टेलीविजन शो महाभारत में दुर्योधन जैसे किरदार मिले।'
आज भी अमिताभ संग अच्छे संबंधपुनीत इस्सर ने अफसोस के साथ कहा था, 'मैंने अमित जी के साथ फिर कभी काम नहीं किया। मैं नियति में विश्वास करता हूं। उनके दिल के किसी कोने में एक उम्मीद थी।' पुनीत इस्सर ने कहा कि दिग्गज अभिनेता ने अस्पताल में भर्ती होने के दौरान ही इसे एक दुर्घटना समझकर छोड़ दिया था। बिग बॉस के पूर्व प्रतियोगी ने बताया था कि उनके और अमिताभ के बीच अब भी बहुत अच्छे संबंध हैं। उन्होंने आगे कहा, 'वे बड़े ही सभ्य लोग हैं।'
You may also like
मुठभेड़ में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लंगड़ा हुआ बदमाश
डॉ. राधाकृष्णन ने भारतीय दर्शन और संस्कृति को पश्चिमी देशों में पहचान दिलाई: गिरीश चंद्र यादव
(अपडेट) भूटान के प्रधानमंत्री टोबगे ने सपरिवार किए श्रीराम लला के दर्शन
पश्चिम बंगाल के सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हो रही द बंगाल फाइल्स, निर्देशक ने जताया आक्रोश
धनबाद में पति की हत्या कर घर में दफना दिया था शव, 13 दिन बाद हुआ खुलासा