Next Story
Newszop

गौतम अडानी ने पूरी जिंदगी जितना कमाया, उससे ज्यादा एक दिन में कमा गए लैरी एलिसन

Send Push
नई दिल्ली : डेटाबेस सॉफ्टवेयर बनाने वाली कंपनी ओरेकल के शेयरों में बुधवार को करीब 40% अधिक तेजी आई। इससे कंपनी के फाउंडर लैरी एलिसन कुछ समय के लिए दुनिया के सबसे बड़े रईस बन गए। इस तेजी से उनकी नेटवर्थ में 100 अरब डॉलर की तेजी आई। आखिरकार कंपनी का शेयर करीब 35 फीसदी के साथ बंद हुआ और एलिसन की नेटवर्थ 383 अरब डॉलर पहुंच गई। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक एलिसन की नेटवर्थ में बुधवार को 88.5 अरब डॉलर की तेजी आई जो गौतम अडानी की कुल नेटवर्थ (80.9 अरब डॉलर) से ज्यादा है।



मस्क $384 अरब के साथ इस लिस्ट में पहले नंबर पर बने हुए हैं। वह करीब एक साल से नंबर 1 बने हुए हैं लेकिन अब उनकी कुर्सी को खतरा पैदा हो गया है। इस साल उनकी नेटवर्थ में $48.2 अरब की गिरावट आई है जबकि एलिसन की नेटवर्थ $191 अरब बढ़ी है। ओरेकल के तिमाही नतीजे अनुमानों से बेहतर रहे हैं। इस कारण कंपनी के शेयरों में तेजी आई। इस साल कंपनी के शेयरों में 45% तेजी आई है। एलिसन ने करीब 37 साल तक ओरेकल की कमान संभालने के बाद सितंबर 2014 में सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया था। अब वह कंपनी के चेयरमैन और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (CTO) हैं।





अंबानी-अडानी का हालफेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म्स के सीईओ मार्क जकरबर्ग 264अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। ऐमजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस 252 अरब डॉलर के साथ चौथे, लैरी पेज (210 अरब डॉलर) पांचवें, सर्गेई ब्रिन (196 अरब डॉलर) छठे, स्टीव बालमर (172 अरब डॉलर) सातवें, बर्नार्ड आरनॉल्ट (162 अरब डॉलर) आठवें, एनवीडिया के जेंसन हुआंग (154 अरब डॉलर) नौवें और माइकल डेल (151 अरब डॉलर) दसवें नंबर पर हैं।



अमेरिका के दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे (148 अरब डॉलर) टॉप 10 से बाहर हो चुके हैं। माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स भी 120 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ अब 15वें नंबर पर खिसक चुके हैं। भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी 97.9 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ इस लिस्ट में 18वें नंबर पर हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ में 7.26 अरब डॉलर की तेजी आई है। अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी 80.9 अरब डॉलर के साथ इस लिस्ट में 21वें नंबर पर हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ में 2.19 अरब डॉलर की तेजी आई है।

Loving Newspoint? Download the app now