टॉप ऑर्डर में निरंतरता की कमी

दिल्ली कैपिटल्स के टॉप ऑर्डर में निरंतरता की कमी साफ दिखाई दे रही है। केएल राहुल को छोड़ दें तो कोई भी बल्लेबाज लगातार रन नहीं बना पाया है। राहुल के 11 मैचों में 493 रन हैं। इसके अलावा किसी भी बल्लेबाज के 300 रन भी नहीं हैं। फाफ डु प्लेसिस और करुण नायर लगातार रन नहीं बना पाए।
पेस बॉलिंग में दम नहीं दिखती

सीजन के शुरुआती मैचों में मिचेल स्ट्राक ने कमाल की बॉलिंग की थी। लेकिन उसके अलावा पेसर प्रभाव नहीं छोड़ पाया है। लगातार महंगे साबित होने के बाद मुकेश कुमार को ड्रॉप किया जा चुका है। दुष्मंथा चमीरा और मोहिल शर्मा भी कोई कमाल नहीं दिखा पाए हैं। स्टार्क के जाने के बाद बॉलिंग और भी बेअसर दिख रही है।
कुलदीप यादव को विकेट नहीं मिल रहे
आईपीएल 2025 के शुरुआती मैचों में कुलदीप यादव ने कमाल की बॉलिंग की थी। वह पर्पल कैप की रेस में लगातार बने हुए थे। लेकिन उनका फॉर्म गिर गया है। आखिरी चार पारियों में उन्हें विकेट ही नहीं मिला। यही वजह है कि दिल्ली की टीम मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजों पर दबाव नहीं बना पा रही।
अक्षर की कप्तानी कई मौकों पर फेल

अक्षर पटेल की कप्तानी कई मौकों पर किसी को समझ नहीं आई। नटराजन पावरप्ले में गेंदबाजी के लिए नहीं जाने जाते, लेकिन उन्हें गुजरात के खिलाफ नई गेंद थमा दी गई। आरसीबी के खिलाफ स्टार्क और चमीरा का ओवर होने के बाद भी मुकेश को 19वां ओवर दिया। इसके साथ ही सलामी जोड़ी भी लगातार बदल रही।
You may also like
Amazon's great deal on Tecno Phantom V Flip: Get savings up to ₹2000 on exchange
आज वीडियो कान्फ्रेंसिंग से मुख्यमंत्री करेंगे जल गंगा संवर्धन अभियान की समीक्षा
मुंबई-गोवा हाईवे पर जगबुडी नदी में गिरी कार, 5 लोगों की मौत
Explosive offer! वनप्लस पैड गो अब तक की सबसे सस्ती कीमत पर, जानें इसकी सभी खूबियां
8वें वेतन आयोग का गठन कब होगा, सैलरी और पेंशन में कितना होगा इजाफा? जानें सभी जरूरी जानकारियां