अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी का दिवाली का जश्न शुरू हो गया है। उन्होंने अपने स्टाफ के लिए एक शानदार दिवाली पार्टी की प्लानिंग की। इसमें गिफ्ट्स, गेम्स और 20 हजार रुपये ईनाम शामिल था। 'सेठी परिवार' ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में इस जश्न की झलक दिखाई है।
परमीत सेठी ने पार्टी की शुरुआत ये घोषणा करते हुए की, 'आज हम अपने स्टाफ के साथ हाउजी खेलेंगे और विजेताओं को नकद पुरस्कार मिलेंगे।' नियम समझाते हुए परमीत ने बताया, 'हर राउंड में 10,000 रुपये की इनामी राशि होगी। लाइन पूरी करने वाले खिलाड़ियों को 1,000 रुपये मिलेंगे और जिसका हाउस फुल होगा उसे 5,000 रुपये मिलेंगे।'
योगिता वर्सेस आयुष्मान
ऐसे दो राउंड होंगे। स्टाफ को दो टीम में बांटा गया। मेल और फीमेल। एक्ट्रेस योगिता बिहानी फीमेल टीम को लीड करेंगी तो आयुष्मान मेल टीम को।
भाग्यश्री ने जीतना शुरू किया
महिला टीम की भाग्यश्री ने जीत का सिलसिला शुरू किया। पहली कॉर्नर लाइन पार करने पर उन्हें 1,000 रुपये का इनाम मिला, जो अर्चना ने खुद उन्हें दिया। जब भाग्यश्री ने मिडिल लाइन जीती, तो अर्चना ने मजाक में कहा, 'भाग्यश्री ने तो आज मुझे लूट लिया!' शुरुआती राउंड में महिलाओं का दबदबा रहा, वहीं पुरुष टीम ने वापसी की और 5,000 रुपये का फुल-हाउस इनाम जीता।
हर सदस्य को मिला तोहफा
दूसरे राउंड में ये तय हुआ कि हर कोई कुछ ना कुछ लेकर जाएगा। आर्यमान ने उस स्टाफ को 2500 रुपये दिए, जिसने कोई भी राउंड नहीं जीता था। मालूम हो कि कपिल शर्मा के नेटफ्लिक्स पर आने वाले शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में जज बनने वाली अर्चना ने कुछ महीनों पहले ही व्लॉग बनाना शुरू किया है।
परमीत सेठी ने पार्टी की शुरुआत ये घोषणा करते हुए की, 'आज हम अपने स्टाफ के साथ हाउजी खेलेंगे और विजेताओं को नकद पुरस्कार मिलेंगे।' नियम समझाते हुए परमीत ने बताया, 'हर राउंड में 10,000 रुपये की इनामी राशि होगी। लाइन पूरी करने वाले खिलाड़ियों को 1,000 रुपये मिलेंगे और जिसका हाउस फुल होगा उसे 5,000 रुपये मिलेंगे।'
योगिता वर्सेस आयुष्मान
ऐसे दो राउंड होंगे। स्टाफ को दो टीम में बांटा गया। मेल और फीमेल। एक्ट्रेस योगिता बिहानी फीमेल टीम को लीड करेंगी तो आयुष्मान मेल टीम को।
भाग्यश्री ने जीतना शुरू किया
महिला टीम की भाग्यश्री ने जीत का सिलसिला शुरू किया। पहली कॉर्नर लाइन पार करने पर उन्हें 1,000 रुपये का इनाम मिला, जो अर्चना ने खुद उन्हें दिया। जब भाग्यश्री ने मिडिल लाइन जीती, तो अर्चना ने मजाक में कहा, 'भाग्यश्री ने तो आज मुझे लूट लिया!' शुरुआती राउंड में महिलाओं का दबदबा रहा, वहीं पुरुष टीम ने वापसी की और 5,000 रुपये का फुल-हाउस इनाम जीता।
हर सदस्य को मिला तोहफा
दूसरे राउंड में ये तय हुआ कि हर कोई कुछ ना कुछ लेकर जाएगा। आर्यमान ने उस स्टाफ को 2500 रुपये दिए, जिसने कोई भी राउंड नहीं जीता था। मालूम हो कि कपिल शर्मा के नेटफ्लिक्स पर आने वाले शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में जज बनने वाली अर्चना ने कुछ महीनों पहले ही व्लॉग बनाना शुरू किया है।
You may also like
अनूपपुर: आरएसएस व स्वयंसेवकों के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष पर मामला दर्ज
राजगढ़ःफेसबुक पर जिपं अध्यक्ष के बारे में अनर्गल बातें लिखने के मामले में कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन
राजगढ़ःबस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, कंडक्टर सहित दो घायल
शिवपुरी : दीपावली की भाईदूज पर जेल बंदियों से खुली मुलाकात में मिल सकेंगी उनकी बहनें
₹100000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार हुए SMS के डॉक्टर की तबीयत बिगड़ी, सामने आया कार्डियक प्रॉब्लम!