अमरोहा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और टीम इंडिया के फास्ट बॉलर मोहम्मद शमी में मुलाकात हुई है। मोहम्मद शमी ने हाल ही में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात की। यह मुलाकात मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर हुई। इस दौरान शमी ने सीएम योगी को फूलों का गुलदस्ता भेंट किया और मुख्यमंत्री ने उन्हें 'वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट' का तोहफा दिया। बीते दिनों शमी को जान से मारने की धमकी मिली थी, जिसके बाद उनके भाई ने पुलिस में FIR दर्ज कराई थी। भारतीय क्रिकेट टीम के अहम खिलाड़ी मोहम्मद शमी और सीएम योगी आदित्यनाथ की यह मुलाकात लखनऊ में हुई। मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं। सीएम के अकाउंट से लिखा गया, "भारतीय क्रिकेट टीम के प्रख्यात गेंदबाज मोहम्मद शमी जी से आज लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर शिष्टाचार भेंट हुई।" मुलाकात के दौरान शमी ने सीएम योगी को एक गुलदस्ता दिया। इसके बदले मुख्यमंत्री ने शमी को 'वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट' योजना के तहत बना एक खास तोहफा भेंट किया। यह योजना उत्तर प्रदेश सरकार की है। इसका उद्देश्य हर जिले के खास उत्पादों को बढ़ावा देना है। अपनी गेंदबाजी में गति और स्विंग का मिश्रण रखने वाले शमी की गिनती दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में होती है।गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले मोहम्मद शमी को जान से मारने की धमकी मिली थी। यह धमकी उन्हें ईमेल के जरिए मिली थी। शमी के भाई हसीब ने अमरोहा पुलिस में इस बारे में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने साइबर सेल में FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मेल में लिखा था, "तुझे हम जान से मार देंगे। सरकार हमारा कुछ नहीं कर पाएगी।
You may also like
गृह मंत्री अमित शाह ने शुरू किया नया OCI पोर्टल, बताया कैसे मिलेगा फायदा
तेज आंधी-तूफान के बीच नोएडा में बिजली हो गई गुल, कहीं से आया 'सुपरमैन' और फिर जो हुआ...
प्रो. अली खान का खानदान शुरू से रहा है विवादास्पद, होगी कार्रवाई : महिपाल ढांडा
अपर्णा यादव ने अहिल्याबाई होल्कर के योगदान को सराहा, ऑपरेशन सिंदूर पर कांग्रेस को घेरा
जन सुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने पूर्व सांसद उदय सिंह, प्रशांत किशोर ने कहा – 'बहुमत नहीं सर्वसम्मति से चुने गए'