हेनरिक क्लासेन

सनराइजर्स हैदराबाद ने साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन को 23 करोड़ में रिटेन किया था। इस मुकाबल में उन्हें चौथे नंबर पर भेजा गया। टीम को उनसे विस्फोटक बैटिंग की उम्मीद थी। 18 गेंदों का सामना करने के बाद वह 23 रनों की पारी खेल पाए।
हर्षल पटेल

धीमी पिच पर हर्षल पटेल प्रभावी रहते हैं लेकिन जब पिच तेज होती है और बैटिंग के लिए आसान रहती है वह जूझने लगते हैं। इस मैच में भी ऐसा ही हुआ। तीन ओवर में ही गुजरात के बल्लेबाजों ने उनके खिलाफ 41 रन ठोक दिए। वह एक भी विकेट नहीं ले पाए।
मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी के लिए आईपीएल 2025 किसी बुरे सपने की तरह रहा है। इस मैच में भी उनके खिलाफ सिर्फ 3 ओवर में 48 रन बन गए। तीसरे ही ओवर में शमी को 5 चौके पड़े और मैच पर गुजरात के बल्लेबाजों का दबदबा बन गया। इस सीजन उनकी इकोनॉमी 11 से ज्यादा की रही है।
पैट कमिंस

पैट कमिंस दुनिया के सबसे बेहतरीन कप्तान और गेंदबाजों में गिने जाता है। हालांकि आईपीएल में उनके खिलाफ लगातार रन बन रहे हैं। उनके 4 ओवर में 40 रन बने। इसके अलावा कमिंस ने 64 रन बनाने वाले जोस बटलर का कैच भी छोड़ा। जीवनदान मिलने के समय बटलर 22 रन पर थे।
ईशान किशन

पहले मैच में ही शतक ठोकने वाले ईशान किशन का बल्ला अब चल ही नहीं रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ वह लय में लौटते दिखे थे। लेकिन बल्लेबाजी के लिए आसान विकेट पर गुजरात के खिलाफ ईशान ने 17 गेंदों का सामना किया और सिर्फ 13 रन ही बनाए।
You may also like
यूपी में 82 असुरक्षित पुलों पर चल रही है पब्लिक, हाई कोर्ट ने सरकार से 2 हफ्ते में मांगा है जवाब
इस्लामिक देशों में भारत की डिप्लोमेसी की जबरदस्त जीत! पाकिस्तान का नहीं चल पा रहा 'इस्लाम कार्ड', जानें कौन किसके साथ?
बर्फ जितना ठंडा पानी कर देगा मटका, 100 साल पुरानी ट्रिक है काम की, बस फिटकरी को सही तरीके से करना होगा इस्तेमाल
'लड़कियों की नाभि' पर जयपुर में पंडित प्रदीप मिश्रा का बड़ा बयान, कथा वाचक की नसीहत पर सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
MP: एक्शन में सीएम मोहन यादव, जिला कलेक्टरों को दिए निर्देश, डिलीवरी को मजबूत करें, समय पर समस्याओं का समाधान करें