भोपाल: मॉडल खुशबू अहिरवार की खुदकुशी केस में नए-नए मोड़ आ रहे हैं। खुशबू का बॉयफ्रेंड कासिम पुलिस हिरासत से छूट गया है। बहनों का आरोप है कि कासिम ने खुशबू के साथ ज्यादती की है। उसने राहुल बनकर खुशबू के साथ दोस्ती की थी। बाद में पता चला कि वह कासिम है। बहनों का आरोप है कि वह खुशबू पर धर्म बदलने के लिए भी दबाव बना रहा था।
लव जिहाद का केसवहीं, नई जानकारी सामने आने के बाद पुलिस ने कासिम के खिलाफ लव जिहाद का भी केस दर्ज किया है। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट के मुताबिक खुशबू की मौत इंटरनल ब्लिडिंग की वजह से हुई है। साथ ही यह भी बात सामने आई है कि वह गर्भवती थी। परिजनों को भी बाद में पता चला कि जिस राहुल के साथ खुशबू रह रही है। वह मुस्लिम है। बहनों ने बताया कि खुशबू ही परिवार का खर्च चलाती है। घर पर सिर्फ मां रहती है। भाई और पिता का निधन हो गया है।
डेढ़ साल से लिव इन में थे दोनोंपुलिस के मुताबिक कासिम ने बताया है कि हम दोनों बीते डेढ़ साल से लिव इन में रह रहे थे। पुलिस ने बहनों की शिकायत पर उसके खिलाफ एससी-एसटी एक्ट, लव जिहाद और मारपीट को लेकर जीरो एफआईआर दर्ज की है। अब पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। वहीं, खुशबू के हाथ पर कट के निशान भी मिले हैं। इससे आशंका है कि उसने खुदकुशी की कोशिश की होगी।
कासिम ने स्वीकारा कि हमारा बच्चावहीं, पुलिस की पूछताछ में कासिम ने स्वीकार किया है कि वह हमारा ही बच्चा था। हमलोग जल्दी ही शादी करने वाले थे। खुशबू को भोपाल से उज्जैन वह अपने परिजनों से मिलवाने ले गया था। वहां से लौटते वक्त खुशबू की तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई।
लव जिहाद का केसवहीं, नई जानकारी सामने आने के बाद पुलिस ने कासिम के खिलाफ लव जिहाद का भी केस दर्ज किया है। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट के मुताबिक खुशबू की मौत इंटरनल ब्लिडिंग की वजह से हुई है। साथ ही यह भी बात सामने आई है कि वह गर्भवती थी। परिजनों को भी बाद में पता चला कि जिस राहुल के साथ खुशबू रह रही है। वह मुस्लिम है। बहनों ने बताया कि खुशबू ही परिवार का खर्च चलाती है। घर पर सिर्फ मां रहती है। भाई और पिता का निधन हो गया है।
डेढ़ साल से लिव इन में थे दोनोंपुलिस के मुताबिक कासिम ने बताया है कि हम दोनों बीते डेढ़ साल से लिव इन में रह रहे थे। पुलिस ने बहनों की शिकायत पर उसके खिलाफ एससी-एसटी एक्ट, लव जिहाद और मारपीट को लेकर जीरो एफआईआर दर्ज की है। अब पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। वहीं, खुशबू के हाथ पर कट के निशान भी मिले हैं। इससे आशंका है कि उसने खुदकुशी की कोशिश की होगी।
कासिम ने स्वीकारा कि हमारा बच्चावहीं, पुलिस की पूछताछ में कासिम ने स्वीकार किया है कि वह हमारा ही बच्चा था। हमलोग जल्दी ही शादी करने वाले थे। खुशबू को भोपाल से उज्जैन वह अपने परिजनों से मिलवाने ले गया था। वहां से लौटते वक्त खुशबू की तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई।
You may also like

मुंबईकर अलर्ट....! बीएमसी दो दिन नहीं करेगी पानी की सप्लाई, जानें किन इलाकों में होगी दिक्कत

मुंबई हमलों की तरह राजधानी को दहलाने की थी साजिश ? 200 IED बना रहे थे, दिल्ली-NCR की ये जगहें टारगेट पर थीं

सांसों पर 'सीधा हमला'! दिल्ली में प्रदूषण का महासंकट, AQI 425 पार, इमरजेंसी जैसे हालात, GRAP-3 की 'सख्ती' शुरू

'स्क्विड गेम' एक्टर ओह यंग-सू यौन उत्पीड़न केस में आरोपों से हुए बरी, प्लेयर नंबर 001 को कोर्ट से मिली राहत

एग्जिट पोल पर मंत्री संतोष सुमन ने कहा, 'जश्न मनाने में नहीं, काम करने में विश्वास रखते हैं'




