अगली ख़बर
Newszop

अनिरुद्धाचार्य की घोषणा, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन यात्रा में चलने वाले 25 लाख भक्तों को कराएंगे भोजन

Send Push
मथुरा: दिल्ली से उत्तर प्रदेश के वृंदावन तक करीब 170 किलोमीटर की सनातन यात्रा की शुरुआत हो गई है। बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने सनातन धर्म के संदेश और हिंदू एकता को समर्पित अपनी बहुचर्चित 'सनातन हिंदू एकता पदयात्रा' का आगाज किया। शुक्रवार को दिल्ली से शुरू हुई यह यात्रा 16 नवंबर को वूंदावन पहुंचेगी। हर रोज इस यात्रा में करीब दो लाख लोगों के शामिल होने का अनुमान है। इसको लेकर कथावाचक स्वामी अनिरुद्धाचार्य महाराज ने बड़ी घोषणा की है। उन्होंने 10 दिनों की इस पदयात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के दोनों समय के भोजन की व्यवस्था गौरी गोपाल आश्रम के जरिए करने का ऐलान किया है। एक कथा के दौरान उन्होंने भक्तों और श्रद्धालुओं से इसके लिए अन्नदान करने की अपील की।

अनिरुद्धाचार्य ने क्या कहा?कथावाचक स्वामी अनिरुद्धाचार्य ने बाबा बागेश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन यात्रा के समर्थन की बात कही। उन्होंने एक कथा के दौरान कहा कि दिल्ली से वृंदावन तक बागेश्वर धाम सरकार की ओर से सनातन यात्रा का आयोजन हो रहा है। शुक्रवार यानी 7 नवंबर से शुरू हो रही यात्रा में जितने भी भक्त सम्मिलित होंगे, सबका भोजन गौरी गोपाल रसोई की ओर से होगा। 10 दिनों में कम से कम 20 से 25 लाख लोगों का भोजन होगा।

अनिरुद्धाचार्य ने कहा कि यात्रा में जितने लोग सम्मिलित होंगे, सबके दोनों टाइम के भोजन की व्यवस्था की गई है। गौरी गोपाल भगवान की ओर से यह सेवा हो रही है। उन्होंने गौरी गोपाल जी की रसोई केवल वृंदावन नहीं, भारत के कौने-कोने में जहां जरूरत होगी, वहां जाकर यह दास समाज की, राष्ट्र की सेवा करेगा।

सनातन को जिताने का संकल्पअनिरुद्धाचार्य ने कहा कि हम सब मिलकर सनातन यात्रा को सफल बनाने के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार क्रिकेट टीम ने मिलकर विश्वकप जीता, भारत को जिताया, ऐसे ही सनातन को जिताना है। सनातन को जिताने की यात्रा में हम सब लोग अपनी-अपनी तरफ से योगदान करेंगे।

कथावाचक ने कहा कि गौरी गोपाल जी की रसोई में हर रोज 30,000 लोग भरपेट भोजन करते हैं। सनातन यात्रा में 25 लाख लोगों के लिए व्यवस्था करनी है। इसलिए उन्होंने भक्तों और श्रद्धालुओं से भिक्षाटन करते हुए सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि इसके लिए आप सब अन्नदान करें।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें